Maha Kumbh के सेक्टर-22 में लगी आग पर फायर बिग्रेड ने पाया काबू, 15 टेंट जलकर खाक
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में 19 जनवरी को आग लगी थी. अब एक बार फिर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की खबर सामने आई है. यह आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 22 में लगी है. हालांकि आग के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है. मेला क्षेत्र के सेक्टर- 22 में लगे आग में कई पंडाल जल गए हैं. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से कांग्रेस सांसद को आज यूपी पुलिस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठा ले गई. यौन शोषण के आरोपी राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद राकेश राठौर सीतापुर में अपने आवास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सांसद अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे, इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सांसद राठौर पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
प्रयागराज में मंगलवार देर रात हुए भगदड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इसे लेकर SC में एक जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में भगदड़ पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
इधर, यूपी सरकार ने 2019 में कुंभ में तैनात रहे दो अफसरों- IAS आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज बुलाया है, ताकि व्यवस्थाएं और बेहतर की जा सके.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…