Bihar में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़, यात्रियों ने नहीं खोला दरवाजा तो तोड़ दिया AC कोच का शीशा

Bihar: महाकुंभ के चलते बिहार के भी सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्री ट्रेन के कोच का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिस कारण स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग ट्रेन में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ट्रेन पर तोड़फोड़ का नया वीडियो बिहार से आया है.
Ara Railway Station

आरा में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में तोड़फोड़

Bihar: इन दिनों महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज तक जाने वाली हर ट्रेन में लोग भेड़-बकरी की तरह कोच-कोच आ रहे हैं. भीड़ का ये दृश्य केवल प्रयागराज के के स्टेशनों पर नहीं बल्कि हर जगह है यहीं स्थिति बानी हुई है. महाकुंभ के चलते बिहार के भी सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यात्री ट्रेन के कोच का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिस कारण स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग ट्रेन में तोड़फोड़ कर रहे हैं. ट्रेन पर तोड़फोड़ का नया वीडियो बिहार से आया है.

बिहार के आरा स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर हमला कर दिया. आरा स्टेशन पर ट्रेन पर तोड़फोड़ का वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन में तोड़फोड़ की जा रही है. जिससे एसी कोच के शीशे भी टूट गए हैं.

कम समय जा स्टॉपेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरा स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ की वजह से जिन यात्रियों का टिकट था वो भी ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे. क्योंकि पहले से ट्रेन में सवार यात्रियों ने गेट को अंदर से बंद कर लिया था.

बता दे कि आरा स्टेशन पर संपूर्ण क्रांति ट्रेन का स्टॉपेज 2 मिनट का ही रहता है. जब ट्रेन रुकी तो पहले से अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर लिया था. इससे जिन यात्रियों का टिकट था, वे ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. ऐसे में कुछ स्टेशन पर खड़े यात्रियों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ की गई.

DRM ने दिया दिशा-निर्देश

तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी तुरंत आरा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने प्लेटफार्म नंबर- तीन और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है. यदि ट्रेनों के ठहराव का समय अधिक बढ़ाना पड़े तो उसे बढ़ाया जाएगा.

वहीं, उन्होंने आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ की भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि अगर यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रहा है तो उसके बाद जो ट्रेन आएगी, उन्हें उसमें बैठने दिया जाए.

मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि रविवार को कुंभ जाने के लिए आरा से एक स्पेशल ट्रेन जाने वाली थी. जिसका निर्धारित समय शाम 7 बजे है. लेकिन वह ट्रेन रात 8:20 बजे खुली. डीआरएम ने कहा है कि कोई भी ट्रेन आए तो यात्रियों के हित को देखते हुए जरूरत पड़े तो 10 से 15 मिनट अधिक रोका जाए.

यह भी पढ़ें: दो बार हुई अनाउंसमेंट, पूरी तरह से ब्लॉक थे रास्ते… NDLS भगदड़ पर RPF की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

महाकुंभ के दौरान कई बार हुआ ट्रेन पर तोड़फोड़

13 जनवरी से शुरू महाकुंभ का आज 37वां दिन है. अब तक 54 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग हर जगह से आ रहे हैं. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कई जगहों पर भीड़ के कारण यात्री ट्रेन के कोच का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद लोग ट्रेन पर तोड़फोड़ कर रहे हैं.

ट्रेन पर तोड़फोड़ के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक गुस्से में ट्रेन का शीशा तोड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. पूरा रेलवे प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. युवक की कोशिश थी कि AC कंपार्टमेंट को धक्का देकर या तोड़कर किसी तरह ट्रेन में घुसा जाए, लेकिन उसकी यह हरकत रेलवे पुलिस की नजर में आ गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर ही युवक को पकड़ लिया.

ज़रूर पढ़ें