Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, DIG ने बताया कैसे हुआ हादसा
महाकुंभ में भगदड़
Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या की शुभ घड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में पहुंचे हैं. लेकिन, इस मौनी अमावस्या पर स्नान से पहले ही संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि 25 शवों की पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि कुछ शवों को उनके परिजन लेकर जा चुके हैं.
डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, “ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई. प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव कार्य करते हुए करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है.”
उन्होंने कहा, “इनमें कर्नाटक के 4 लोग, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल है. 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है. इस समय सामान्य स्थिति है. अखाड़ों का आज अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराया गया.”
देर रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच हुए इस हादसे की खबर फैलती ही अफरा-तफरी का माहौल था. लोग अपने परिजनों को तलाश रहे थे. हालांकि, प्रशासन ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया और अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य हो गई. दूसरी तरफ, हादसे के बाद अखाड़ों ने शाही स्नान रद्द कर दिया था. लेकिन, फिर दोपहर 3 बजे के बाद शंकराचार्यों समेत अखाड़ों के महंतों और महामंडलेश्वर ने संगम में अमृत स्नान किया.
महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “स्नान सुरक्षित तरीके से संपन्न हो रहा है. अखाड़ों ने स्वयं सुबह कहा था कि हमें इस समय भीड़ प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए और उन्होंने स्वेच्छा से कहा था कि वे शाम को अमृत स्नान करेंगे. अखाड़ों से हमें अभूतपूर्व सहयोग मिला है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.”
अफवाहों पर ध्यान न दें- सीएम योगी
इसके पहले, इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की और कहा कि वे लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और जो जहां पर हैं, वहीं पर स्नान करें. सीएम योगी ने कहा कि सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
वहीं इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने इस हादसे के बाद सीएम योगी से 4 बार फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं.”
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे. प्रशासन घायलों का अस्पतालों में इलाज करा रहा है. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं.”