Maharashtra में महायुति की सरकार बनना तय लेकिन बड़ा सवाल- कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में किसे बनाएंगे सीएम? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवज हुसैन ने कहा, ''हमारा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. इसके लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड है, वही डिसाइड करेगी. जो होगा वो देखा जाएगा, एक नाथ शिंदे जी खुद ट्वीट कर चुके हैं कि वो इस रेस में नहीं हैं
It is decided that Mahayuti alliance will form the government in Maharashtra but who will become the chief minister

देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

Maharashtra Election 2024:महाराष्ट्र में जैसे जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, यह साफ होता जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता में वापसी कर रहा है. इतना ही नहीं, महाराष्ट्र में ना सिर्फ महायुति की वापसी हो रही है बल्कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती दिखाई दे रही है. इन रुझानों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा?

दरअसल महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में बीजेपी ने ज्यादा सीटें होने के बाद भी अपने पास डिप्टी सीएम पद रखा था. शिवनेना (शिंदे) से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया था. ऐसे में सवाल उठ रहे कि क्या इस बार भारी बहुमत से महायुति की वापसी के बाद सीएम पद को लेकर समीक्षा होगी.

बीजेपी बोली- केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा

महाराष्ट्र में किसे बनाएंगे सीएम? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवज हुसैन ने कहा, ”हमारा परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. इसके लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड है, वही डिसाइड करेगी. जो होगा वो देखा जाएगा, एक नाथ शिंदे जी खुद ट्वीट कर चुके हैं कि वो इस रेस में नहीं हैं. एक बात साफ है महायुति मिलकर लड़ी है और हमारा केंद्रीय नेतृत्व सक्षम है, इस बात का फैसला करने के लिए कि कौन सीएम बनेगा?”

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में JMM+ की आंधी… महा विकास अघाड़ी 100 सीटों को तरसा

क्या कहते हैं राजनीति के जानकार?

रुझानों के आधार पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट भी बीजेपी के मुख्यमंत्री और खासकर देवेंद्र फडणवीस के नाम की बात करते नजर आ रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार ने X पोस्ट में लिखा, ”महाराष्ट्र में अब कहा जा सकता है कि महायुति की सरकार तय है. इतनी बड़ी लीड रुझानों में पाटना, MVA के लिए बहुत मुश्किल है. अगर बीजेपी को 105 सीटों से भी ज्यादा अपने दम पर मिल जाती है, तो एकनाथ शिंदे जी को मुख्यमंत्री पद छोड़ना ही होगा. मुख्यमंत्री पद के लिए अब देवेंद्र फडनविस की दावेदारी तय ही समझिये.”

सीएम को लेकर जनता का रुझान किसकी तरफ?

चुनाव नतीजों से पहले हुए एग्जिट पोल में महाराष्ट्र के सीएम को लेकर काफी चर्चा थी. एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति का मुख्यमंत्री कौन? इसे लेकर जनता से सवाल पूछा गया. इसमें एकनाथ शिंदे को बढ़त मिलती नजर आयी थी. एकनाथ शिंदे को 31%, देवेंद्र फडणवीस को 12% और अजित पवार को 02% लोगों ने अपनी पसंद बताया था. हालांकि यह एग्जिट पोल है जो कभी भी पलट सकता है.

ज़रूर पढ़ें