‘इतना कुछ होने के बाद भी…’, NEET विवाद में कूदी महुआ मोइत्रा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

महुआ मोइत्रा ने कहा, "इतना कुछ होने के बाद भी पूर्व में जो शिक्षा मंत्री थे और जिनके कार्यकाल में ये सब हुआ था, उन्हें फिर से शिक्षा मंत्री बना दिया गया है."

महुआ मोइत्रा (फाइल फोटो)

NEET Paper Leak Case: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का सोमवार को आगाज हो गया है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं. अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी संसद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर नीट यूजी पेपर को लेकर बड़ा हमला बोला है.

महुआ मोइत्रा ने कहा, “इतना कुछ होने के बाद भी पूर्व में जो शिक्षा मंत्री थे और जिनके कार्यकाल में ये सब हुआ था, उन्हें फिर से शिक्षा मंत्री बना दिया गया है. हालांकि जनता ने इनको सबक सिखा दिया है. 303 से ये लोग 240 पर आ गए हैं. अब ऐसे ही चलता रहेगा तो न जाने कहां जाकर पहुंचेंगे.” वहीं, नीट पीजी पेपर को लेकर मोइत्रा ने कहा, “लाखों लोगों की मेहनत बर्बाद हो गई है. आखिरी समय में पेपर कैंसल होने से उनका करियर दांव पर है.”

ये भी पढ़ेंः ट्रेन दुर्घटना से लेकर आतंकवादी हमले तक… NDA सरकार पर इस कदर बरसे राहुल गांधी, बोले- PM को जवाब देना होगा

बता दें कि टीएमसी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद बनी हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की अमृता रॉय को हराया है.

CBI को सौंपी गई नीट मामले की जांच

शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों का मामला सीबीआई को सौंप दिया है. वहीं, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में रविवार को पांच और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिससे पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 18 हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 5 मई 2024 को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी.

कांग्रेस ने CBI जांच पर उठाए सवाल

उधर, कांग्रेस पार्टी ने सीबीआई जांच पर सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है. सीबीआई का राजनीतिकरण किया जा रहा है. सरकार अपना चेहरा बचाने की कोशिश करेगी. इसलिए, सीबीआई जांच निष्पक्ष नहीं होने वाली है. इसलिए, हम मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी की मांग कर रहे हैं.” वहीं, राहुल गांधी ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “नीट देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है.”

ज़रूर पढ़ें