Tamil Nadu: तमिलनाडु के ऊटी में बड़ा हादसा, रिटेनिंग वॉल के निर्माण के दौरान लैंडस्लाइड, झारखंड के एक मजदूर की मौत

Tamil Nadu: भूस्खलन को रोकने के उद्देश्य से ऊटी में एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दो मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में झारखंड निवासी रिजवान की मौत हो गई.
Tamil Nadu News

तमिलनाडु के ऊटी में बड़ा हादसा

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के ऊटी में बुधवार, 13 मार्च को बड़ा हादसा हो गया. यहां रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. दोनों मजदूर झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन को रोकने के उद्देश्य से ऊटी में एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान मिट्टी धंस गई और दो मजदूर मलबे में दब गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गए. साथ ही अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. 90 मिनट के बाद दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने रिजवान नाम के मजदूर को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंः क्या BJP से अलग होकर कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर देगी JJP? समझिए सियासी मिजाज

पुलिस ने कहा कि हादसे के बाद दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने झारखंड निवासी 22 वर्षीय रिजवान को मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच जारी है.

राहत और बचाव में 90 मिनट की कड़ी मशक्कत

अधिकारियों ने बताया कि मिट्टी धंसने के कारण दबने से झारखंड निवासी रिजवान की मौत हुई है. अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार के निर्माण में झारखंड के कुल चार मजदूर लगे हुए थे. इसी समय  हादसा हुआ. अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं के कर्मियों और स्थानीय लोगों ने लगभग 90 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए श्रमिकों को बचाया.

ज़रूर पढ़ें