ये तो गजब ही हो गया… बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा-बच्चों को मैं देख लूंगा
बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी
Uttar Pradesh: एक तरफ पूरे देश में मेरठ मर्डर केस ने सनसनी मचाई हुई है. नीले ड्रम में अपनी पति को मारकर छुपाने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में तो गजब ही हो गया. यहां एक पति ने शादी के 9 साल बाद अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड के साथ करा दी है. दंपति को दो बच्चे भी हैं, जिन्हें संभालने की जिम्मेदारी खुद पति ने ली है. अब यह शादी सुर्खियों में छा गई है.
बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी
मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर स्थित धनघटा थाना क्षेत्र का है. 9 साल पहले साल 2017 में कटार जेत गांव में रहने वाले बबलू की शादी राधिका से हुई थी. दोनों को दो बच्चे भी हैं. बड़ा बेटा 7 साल और दो साल की बेटी है. दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन जी रहे थे. इस बीच बबलू ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई है.
प्रेमी के हाथ में सौंपा पत्नी का हाथ
बबलू अपने परिवार का पालन-पोषण और काम के सिलसिले से अक्सर बाहर जाता था. इस बीच उसकी पत्नी राधिका की मुलाकात गांव के ही एक युवक से हो गई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि गांव में भी इनके रिश्ते की खूब चर्चाएं होनी लगी. जब बबलू को यह बात पता चली तो उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उस पर कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके बॉयफ्रेंड से कराने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब पिंक टिकट से सफर नहीं कर पाएंगी महिलाएं, बनवाना होगा ये कार्ड
बच्चों के खुद संभालेगा
राधिका ने जब बच्चों की बात कही तो बबलू ने कहा कि बच्चों को खुद वह पालेगा. इसके बाद उसने ग्रामीणों के सामने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी के साथ करवाने की बात भी कही. अब यह शादी चर्चाओं में है.