गोल्ड स्मगलिंग में पकड़ाए शख्स ने खुद को बताया शशि थरूर का PA, बोले कांग्रेस सांसद- कानून को अपना काम करना चाहिए
Shashi Tharoor News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 29 मई को दो लोगों को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में पकड़ा है. इसमें से एक शख्स ने खुद को कांग्रेस सांसद शशि थरूर का निजी सहायक (PA) बताया है. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद शशि थरूर की सफाई भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कस्टम विभाग ने 29 मई को इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर शक होने के बाद दो लोगों की तलाशी ली थी. इस दौरान शिव कुमार नामक व्यक्ति और उसके एक सहयोगी के पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला. पूछताछ में शिव कुमार ने दावा किया है कि वह कांग्रेस सांसद शशि थरूर का निजी सहायक है.
‘सोने के तस्करों का गठबंधन’
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पहले सीएम के सचिव सोने की तस्करी में शामिल. अब कांग्रेस सांसद के पीए को सोने की तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया. सीपीएम और कांग्रेस – दोनों ही इंडी गठबंधन के साथी – सोने के तस्करों का गठबंधन.”
क्या बोले थरूर?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने X पर लिखा, “मैं चुनाव प्रचार के लिए धर्मशाला में हूं. मुझे अपने स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी एक घटना के बारे में सुनकर झटका लगा, जो हवाई अड्डे की सुविधा सहायता के मामले में मुझे पार्ट टाइम सेवा प्रदान कर रहा था.”
थरूर ने आगे कहा, “मैं किसी भी कथित गलत काम का समर्थन नहीं करता और मामले की जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.”