Manav Sharma ने किया सुसाइड, आरोपों पर बोली पत्नी- पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे, शराब पीकर मुझे मारते थे
मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी- पत्नी निकिता
Manav Sharma: TCS में मैनेजर और आगरा के रहने वाले मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. मानव शर्मा सुसाइड मामले में उनकी पत्नी निकिता शर्मा का बयान सामने आया है. मानव ने सीसीडी करने से पहले वीडियो बनाया था. जिसमें मानव ने अपनी पत्नी निकिता के कैरेक्टर पर टिप्पणी की थी. अब इस टिपण्णी पर पत्नी का बयान सामने आया है.
पति द्वारा लगाए गए आरोपों पर पत्नी निकिता शर्मा ने अपनी सफाई में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें निकिता ने कहा है कि मेरा वो पास्ट था, शादी के बाद उनका कुछ नहीं था, लेकिन जब उन्हें मेरे पास्ट के बारे में जानकारी हुई तब से वे मुझे बहुत परेशान करने लगे थे. खुद भी शराब पीते थे. मुझे शराब के नशे में मारापीटा करते थे.
बता दें कि मानव के सुसाइड के बाद निकिता शर्मा के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल वह अपने परिजनों के साथ घर से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. सदर क्षेत्र के डिफेंस कालोनी में रहने वाले मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद मानव के पिता नरेश कुमार शर्मा जो एयरफोर्स से रिटायर हुए हैं, उन्होंने इकलौते बेटे की मौत के बाद बहु और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है.
शराब पीकर उसे मारा-पीटा करते थे: निकिता शर्मा
मानव सुसाइड मामले में केस दर्ज होने के बाद निकिता शर्मा अपने परिवार के साथ फरार है. उसने अपनी सफाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उसने बताया है कि मानव द्वारा लगाया गया आरोप गलत है. निकिता शर्मा ने वीडियो में कहा- ‘मेरा एक पास्ट था. जिसे वह जानकार परेशान रहते थे. वह बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे. मैंने उन्हें बताया था कि वह मेरा पास्ट था. शादी के बाद वह सब कुछ भूल चुकी हूं. अब किसी से कुछ नहीं है,
निकिता ने आगे कहा- मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी. एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था. बचाने के बाद मैं उन्हें आगरा लेकर आई. वह मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे. जिस दिन वह (मानव शर्मा) मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया. जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद उन्होंने मुझे धक्के मारकर भगा दिया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: बद्रीनाथ में बड़ा हादसा, ग्लेशियर टूटने से बर्फ में फंसे 41 मजदूर, 16 को किया गया रेस्क्यू
क्या बोली पुलिस?
इस मामले में पुलिस ने कहा कि परिजन ने पोस्टमॉर्टम के समय कोई शिकायत नहीं दी थी. गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर शिकायत मिली है. इस पर ही केस दर्ज कराया गया है.