Manav Sharma Suicide मामले में नया मोड़, बहन का आरोप, पत्नी के अफेयर से परेशान होकर भाई ने दी जान

Manav Sharma Suicide: मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें बताई है. आकांक्षा ने भाई की आत्महत्या पर कहा कि निकिता (मानव की पत्नी) के टॉर्चर से परेशान होकर भाई ने सुसाइड किया है. इसके साथ ही आकांक्षा ने यह भी कहा है कि निकिता का कई मर्दों के साथ अफेयर था जो उससे भाई को पता था, जिससे मानव परेशान था.
Manav Sharma Suicide

निकिता के कई अफेयर से मानव परेशान था- आकांक्षा (मानव शर्मा की बहन0

Manav Sharma Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में TCS में मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड किया. यह मामला उत्तर प्रदेश सहित देशभर में छाया हुआ है. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मानव शर्मा की बहन आकांक्षा ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़ी बातें बताई है. आकांक्षा ने भाई की आत्महत्या पर कहा कि निकिता (मानव की पत्नी) के टॉर्चर से परेशान होकर भाई ने सुसाइड किया है. इसके साथ ही आकांक्षा ने यह भी कहा है कि निकिता का कई मर्दों के साथ अफेयर था जो उससे भाई को पता था, जिससे मानव परेशान था.

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए इस मामले में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं. पहले मानव की आत्महत्या से पहले का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने बताया कि उसकी वाइफ निकिता का अफेयर था. इसके बाद मानव की वाइफ का वीडियो सामने आया. जिसमें उसने बताया कि शादी से पहले उसके अफेयर की बात जा कर मानव उससे मारता पीटता था. अब इस मामले में मानव की बहन आकांक्षा का बयान सामने आया है.

दैनिक भास्कर से बात करते हुए आकांक्षा ने बताया कि मानव पर निकिता द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोप गलत हैं, वो अपनी वाइफ से बहुत प्यार करता था. आकांक्षा ने कहा- ‘मानव और निकिता की अरेंज मैरिज थी. हमारे एक दूर के रिश्तेदार ने रिश्ता कराया था. हम पहले से उनके परिवार के बारे में कुछ नहीं जानते थे. उस समय इन लोगों ने भी निकिता को लेकर बातें छिपाए रखीं. उसके पास्ट में कई रिलेशन थे. निकिता ने भाई पर मारपीट के गलत आरोप लगाए हैं. शादी के तुरंत बाद ही मानव निकिता को मुंबई ले गया था. वो उससे बहुत प्यार करता था.’

इसके साथ की आकांक्षा ने यह भी कहा- ‘फरवरी में मानव को एक महिला ने इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज बताया कि निकिता और उसकी बहनों का कैरेकटर ठीक नहीं है. तुम्हारी वाइफ का किसी के साथ चक्कर चल रहा है. उस दिन मानव चौंक गया, लेकिन उसने इग्नोर कर दिया. मगर मानव को इंस्टा पर 1 या 2 बार निकिता के बारे में और मैसेज मिले. फिर उसने निकिता के बारे में पता करना शुरू किया. इस दौरान मानव को निकिता के बॉयफ्रेंड के बारे में पता चल गया. इसके बाद वह परेशान रहने लगा. वह डिप्रेशन में चला गया. वह इतना परेशान हो गया कि जनवरी में उसने सुसाइड करने की कोशिश की.

निकिता ने नहीं बचाई है भाई की जान

आकांक्षा ने निकिता की बातों पर रिएक्शन देते हुए कहा- ‘वह झूठ बोल रही है कि उसने 3 बार मानव को बचाया. बल्कि उस अटेंप्ट के बाद मानव ने ही मम्मी-पापा को फोन कर बुलाया था. मम्मी-पापा ने दोनों को समझाया. मगर, इसके बाद निकिता के बारे में मानव को अलग-अलग लोगों के साथ रिलेशन की जानकारी मिलती चली गई. इसको लेकर उनके बीच झगड़े बढ़ते चले गए.

निकिता और उसके परिवार वालों ने किया टॉर्चर

आकांक्षा ने बताया- ‘भाई की मौत से एक दिन पहले यानी संडे को अचानक निकिता ने कहा कि मेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं है. मानव उसे छोड़ने के लिए मायके (बरहन) चला गया. उसके वापस आने के बाद हमें पता चला कि वहां उसको निकिता के माता-पिता और परिवार वालों ने खूब टॉर्चर किया. उससे कहा कि तलाक नहीं होने देंगे. पहले से तमाम प्रताड़ना झेल रहा मेरा भाई बहुत डर गया. रात में भी उसे निकिता फोन करके उकसाती रही, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया. मैं जब उससे बातचीत कर रही थी तो लग रहा था कि उसे कोई उकसा रहा है.’

यह भी पढ़ें: ‘हम साथ हैं तो तुम्हारा वजूद बचा है…’, व्हाइट हाउस में Trump-Zelensky के बीच तीखी बहस, बोले US प्रेसिडेंट- तुम

आकांक्षा ने अपनी भाभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मानव को उकसा रही थी. इसके साथ मुझसे मैसेज पर बात करके खुद को सेफ करने की कोशिश कर रही थी. जिससे सबको बता सके कि मैंने तो दीदी को बताया था. अगर उसे अपने पति की इतनी ही चिंता थी तो मेरे से एक घंटा चैट करने की बजाय बरहन में अपने मायके से घर क्यों नहीं आ गई. और मैं उस वक़्त दिल्ली में थी.

ज़रूर पढ़ें