‘क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे…’, मनोज झा का सरकार पर आरोप, बोले- देश का माहौल खराब कर रही सरकार

Waqf Amendment Bill: विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए मनोज झा ने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र मुसलमानों को हास्य पर धकेल रही है. सरकार देश का माहौल खराब कर रही है.
Manoj Jha, RJD MP

मनोज झा, राजद सांसद

Waqf Amendment Bill: आज सुबह से ही दोनों सदनों में जमकर हंगामा चल रहा है. सबसे जायदा हंगामा राजयसभा में हो रहा है. क्योंकि आज दोपहर 1 राज्यसभा में वक्फ बिल को सरकान ने सदन में रखा. संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामले के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे चर्चा के लिए सदन में रखा. इसके बाद पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से इसपर जमकर हमला बोला गया. इस दौरान विपक्ष की ओर से चर्चा में शामिल हुए सभी सांसदों ने सरकार को बिल पर घेरने की कोशिश की.

राजद संसद मनोज झा को भी सदन में चर्चा के लिए समय दिया गया. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए मनोज झा ने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र मुसलमानों को हास्य पर धकेल रही है. सरकार देश का माहौल खराब कर रही है.

सभी प्रयोग मुसलमानों पर- मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में वक्फ बिल पर बात करते हुए उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए. सरकार पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा- ‘देश का माहौल खराब किया जा रहा है. क्या सभी प्रयोग मुसलमानों पर होंगे. 30 साल में वक्फ के 8 मामले आए हैं. कुछ समुदाय हाशिये पर धकेले जा रहे हैं.’

मनोज झा ने राज्यसभा में आगे कहा- ‘दोनों ही पक्ष आए हैं तैयारियों के साथ, हम गर्दनों के साथ हैं वो आरियों के साथ. कल मैं गृह मंत्री अमित शाह को सुन रहा था. वे बहुत अच्छे से वक्फ का मतलब समझा रहे थे. तैयारी के मामले में कुछ तो सीख रहे हैं. बाबा साहब को कोट करते हुए कहा कि आज आइसोलेशन और एक्सक्लूजन, दोनों चीजें बहुतायात में हैं. ये उचित नहीं है.’

वक्फ बिल बुलडोजर कार्रवाई जैसा- झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- ‘जमीन के साथ किसी कौम का क्या रिश्ता होता है, उसे समझने की जरूरत है. कभी-कभी मुझे लगता है कि क्या ये बिल संवैधानिक तौर पर बुलडोजर कार्रवाई जैसा है. भारत का नागरीक होने के नाते ये चीज मुझे डराता है.’

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा- ‘इस देश के मुसलमान को इस मिट्टी पर कर्ज है और इस मिट्टी का मुसलमान पर है. इस कर्ज के रिश्ते को व्यापारी के रिश्ते मत देखिए. अगर आपके नजर में बदलाव नहीं आएगा तो सबकुछ बिखड़ कर रह जाएगा.’

वो आरियों के साथ आएं, हम गर्दन के साथ- झा

मनोज झा ने आगे राज्यसभा में कहा- ‘दोनों ही पक्ष आए हैं तैयारियों के साथ, हम गर्दनों के साथ हैं वो आरियों के साथ. कल मैं गृह मंत्री अमित शाह को सुन रहा था. वे बहुत अच्छे से वक्फ का मतलब समझा रहे थे. तैयारी के मामले में कुछ तो सीख रहे हैं. बाबा साहब को कोट करते हुए मनोज झा ने कहा कि आज आइसोलेशन और एक्सक्लूजन, दोनों चीजें बहुतायात में हैं. ये उचित नहीं है.’

यह भी पढ़ें: ‘वक्फ की प्रॉपर्टी लेकर अपने दोस्तों को बांटेंगे..,’ AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया आरोप, भड़क गई बीजेपी

हिन्दू पाकिस्तान बनाने जा रही सरकार- संजय राउत

इधर, जेएमएम के राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने कहा- ‘मुस्लिमों के एजुकेशन की बात करें, तो उनका भला होगा. बोलने से भला नहीं होगा, आपने इतना बुलडोजर चलाया है… इतना बुलडोजर चलाया है कि आप पर अब कोई विश्वास नहीं करेगा. आप कुछ भी बोले लें ऐसा लगता है आपकी नीयत साफ नहीं है.’

वहीं, शिवसेना उद्धव गुट ने सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार भारत को हिंदू पकिस्तान बनाना चाहती है. राउत ने कहा- ‘ये बिल लोगों का ध्यान भटकाने की चाल है. मुझे तो लगा कि जिन्ना के कब्र से उसकी आत्मा इन लोगों के अंदर घुस गई है, जो ये मुस्लिमों की इतनी तारीफ कर रहे हैं. मुझे पहले लगता था कि हम सब मिलकर हिंदु राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन आपका भाषण देखकर लगा आप हिंदु पाकिस्तान बनाने जा रहे हो.’

ज़रूर पढ़ें