Kuwait Fire: कुवैत के लेबर कैंप में आग लगने से 49 लोगों की मौत, मरने वालों में 40 भारतीय भी
Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिणी शहर मंगाफ में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 40 भारतीय लोगों की शामिल होने की खबर है. आग बुधवार सुबह लगी और पूरी इमारत जलकर राख हो गई. तड़के लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई और कई लोग इमारत के अंदर फंस गए. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईद रशीद हमद ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 6 बजे दी गई. जिस इमारत में आग लगी थी, उसमें मजदूर रहते थे और वहां पर वह बड़ी संख्या में मौजूद थे. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि दर्जनों लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन आग की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.
हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जारी
कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि बिल्डिंग में से रेस्क्यू किए गए सभी घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि बिल्डिंग में लगी आग में घायल हुए लोगों को सही मेडिकल सेवा देने के लिए डॉक्टर और अधिकारी सभी कदम उठा रहे हैं.
केरल के राज्यपाल ने दुख जताया
इस घटना को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “कुवैत में एक श्रमिक शिविर में लगी भीषण आग में केरलवासियों सहित 40 से अधिक भारतीयों की मौत से स्तब्ध और दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं.
Hon’ble Governor Shri Arif Mohammed Khan said:”Shocked and grieved by the death of over 40 Indians including Keralites in a major fire in a labour camp in Kuwait. My heartfelt condolence to the bereaved families and prayers for speedy recovery of the injured”:PRO,KeralaRajBhavan pic.twitter.com/bGL50ly5NG
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) June 12, 2024
इमारत में रहते थे 195 मजदूर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बिल्डिंग में करीब 195 मजदूर लोग रहते थे. बिल्डिंग में मलयाली लोगों की आबादी ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि आग पर पूरी तरह के काबू पा लिया है. हालांकि, अभी तक कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की उम्मीद है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बिल्डिंग का मालिकाना हक एनबीटीसी ग्रुप के तहत मलयाली कारोबारी केजीर अब्राहम के पास है. वहीं, इससे पहले जनवरी महीने में कुवैत की एक बड़ी तेल रिफाइनरी में मरम्मत के काम के दौरान आग लग गई थी. इस घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विदेश मंत्री ने दुख जताया
कुवैत शहर में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. खबर है कि 49 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत शिविर में गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. दुखद रूप से अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.