‘देश को तोड़ने वाला नहीं…जोड़ने वाला महान’, बाबा बागेश्वर ने मथुरा में औरंगजेब पर दिया करारा जवाब
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(फाइल फोटो)
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) दो दिनों के ब्रज दौरे पर हैं. बाबा बागेश्वर ने बरसाना, वृंदावन और मथुरा में साधु-संतों से भेंट की और आशीर्वाद लिया. रविवार यानी 23 मार्च को औरंगजेब पर बयान देते हुए कहा है कि औरंगजेब कभी भी महान नहीं हो सकता है.
‘देश को जोड़ने वाले महान हैं’
23 मार्च को मथुरा में बाबा बागेश्वर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि औरंगजेब कभी भी महान नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि देश तोड़ने वाला नहीं, देश को जोड़ने वाला का महान होता है.
बाबा जल्द शुरू करेंगे पदयात्रा
बाबा बागेश्वर जल्द ही कई मुद्दों को पदयात्रा निकालेंगे. उन्होंने ने कहा कि भारत हर हाल में हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए. भारत में हिंदू और सनातन के प्रति जितने बुरी मानसिकता वाले लोग हैं. वे स्वाभाविक रूप से लाइन में लग जाएंगे.
पदयात्रा के बारे में बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र का संकल्प ले करके के अनवरत चल रहे हैं. ब्रज से जल्द ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए और ब्रज क्षेत्र को मांस, मदिरा से मुक्त करने के लिए वैचारिक क्रांति यहां से पदयात्रा के रूप में यहां से शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें: केरल के सूरज को 20 साल बाद मिला न्याय, हत्या मामले में 8 CPM कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा
औरंगजेब को लेकर विवाद जारी है
महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी से विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब को महान बताया था. इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. इसे लेकर राजनीति मंचों से लेकर सड़कों तक सभी जगहों से बयान सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनाने की भी बात कही गई. नागपुर में औरंगजेब की सांकेतिक कब्र के दहन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दो पक्षों में हुई हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे. 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके अलावा 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.