मोदी कैबिनेट ने किसानों के लिए इस स्कीम को दी मंजूरी, ग्रीन एनर्जी पर भी सरकार खर्च करेगी 27 हजार करोड़

सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत कृषि जिलों का विकास किया जाएगा.
Modi cabinet decision

मोदी कैबिनेट की बैठक

Modi Cabinet Meeting: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इस कैबिनेट बैठक में किसानों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया है.

प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना शुरू

सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत कृषि जिलों का विकास किया जाएगा. इसमें 36 योजनाओं का समेकन किया जाएगा. इस योजना की वार्षिक लागत 24,000 करोड़ रुपये तय की गई है.

ग्रीन एनर्जी पर सरकार खर्च करेगी 27 हजार करोड़

एनटीपीसी को ग्रीन एनर्जी में निवेश के लिए 20000 करोड़ के निवेश को मंजूरी: मोदी कैबिनेट ने देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी NTPC को 20,000 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है ताकि वो रिन्यूएबल एनर्जी (हरित ऊर्जा) में तेज़ी से निवेश कर सके.

NLCIL को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार को मंजूरी: वहीं मोदी कैबिनेट ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL) को 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें: Odisha: छात्रा के आत्मदाह मामले पर BJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल, आंसू गैस के गोले भी दागे

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का अभिनन्दन

कैबिनेट की बैठक में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के ISS से वापसी पर प्रस्ताव पारित किया गया. शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर कैबिनेट के संकल्प में कहा गया, “कैबिनेट कई महत्वपूर्ण विषयों के साथ देश की एक महान उपलब्धि से जुड़ी देश की भावना को अभिव्यक्त कर रही है. 15 जुलाई को भारत की अनंत आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अन्तरिक्ष यात्रा से सकुशल धरती पर लौटे हैं. ये समूचे देश के लिए गर्व, गौरव और उल्लास का अवसर है.आज कैबिनेट देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटने का अभिनंदन करता है.” कैबिनेट ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए ISRO के साथ वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी.

ज़रूर पढ़ें