Weather: MP के रतलाम में पारा 40 डिग्री के पार; दिल्ली में भी बढ़ी गर्मी, कश्मीर में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मध्य प्रदेश, सहित उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगे है.
Weather Update: मध्य प्रदेश सहित उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगी है. मंगलवार को एमपी के रतलान में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जबकि राज्य के धार और शिवपुरी जिले में भी तापमान 39 डिग्री के रहा. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है. जबकि जबकि जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-UP में भी बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों में गर्मी बढ़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी अप्रैल से पहले ही तेज गर्मी होने लगी है. झांसी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार निकल गया. जबकि अयोध्या, प्रयागराज और और आगरा में तापनमान 36 डिग्री के पार निकाल चुका है. आने वाले 2-3 दिनों में यहां भी पारा 40 डिग्री के पार निकलने का अनुमान है.
MP में और बढ़ेगा तापमान
मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी का असर दिखाई देगा. दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मंगलवार को रतलाम में पारा 40 डिग्री पहुंच गया. वहीं ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले भी गर्म रहे. हालांकि सुबह के वक्त तापमान कम रहा.