ED का National Herald Case में बड़ा एक्शन, AJL की संपत्तियों पर कब्जा के लिए भेजा नोटिस

LIVE: ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है. ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की अटैच की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
National Herald Money Laundering Case

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस

National Herald Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है. ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की अटैच की गई संपत्तियों पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुक्रवार, 11 अप्रैल को ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के संपत्ति रजिस्ट्रार को नोटिस भेजे हैं. इसके साथ ही मुंबई के हेराल्ड हाउस में जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस भेजा है. ये उस बिल्डिंग के 7वीं, 8वीं और 9वीं मंजिल पर किराए पर है. अब उन्हें हर महीने का किराया ED को जमा करना होगा.

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच में सामने आया है कि इस केस में करीब 988 करोड़ रुपये की काली कमाई की गई है. इसी वजह से 20 नवंबर 2023 को AJL की संपत्तियां और शेयर अटैच किए गए थे, जिनकी कीमत करीब ₹751 करोड़ है. यह कार्रवाई अब अधिकृत अदालत की ओर से 10 अप्रैल 2024 को मंजूर हो गई है.

शनिवार, 12 अप्रैल को पाकिस्तान में आचानक धरती हिलने लगी. अचानक आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल है. ये भूकंप आज दोपहर 1 बजे आया, जिससे हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर की तरफ भागे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 नापी गई है. इस भूकंप के झटके भारत में भी महसूस हुए हैं. कश्मीर के पूंछ और राजौरी में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत ला लिया गया है. उसके भारत लाए जाने पर रानीतिक बयानबाजी भी जारी है. राणा के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-‘तहव्वुर राणा 26/11 हमलों में शामिल था और उसका प्रत्यर्पण केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि UPA सरकार ने सही समय पर उसका नाम जांच में डाला और उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. 14 साल की सजा पूरी करने के बाद उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया… इसमें कोई श्रेय मोदी जी को नहीं जाता है…’

शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा- ‘… ममता बनर्जी बंगाल सरकार की मुखिया हैं और उनका केवल मुसलमान ही वोट बैंक नहीं है, उनकी हिंदुओं की रक्षा करने की भी जिम्मेदारी है. मुर्शिदाबाद की घटना दिखा रही है कि अब बंगाल से हिंदू पलायन करने को मजबूर हैं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है… यह दिल दहलाने वाली घटना है…’

शुक्रवार, 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून (Waqf Amendment Act) के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन अचानक हिंसा में बदल गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और कई वाहनों में आग तक लगा दी. उन्होंने सड़क-रेल यातायात को भी बाधित किया. भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है. बंगाल पुलिस ने एक्स पर बताया कि सुती और शमशेरगंज इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है. साथ ही हंगामे वाले इलाकों में इंटरनेट भी बंद किया गया है. AIMPLB ने अगले 87 दिनों तक नए वक्फ कानून के विरोध में ‘वक्फ बचाव अभियान’ की शुरुआत 11 अप्रैल से की है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों का लिए बने रहे विस्तार न्यूज के साथ…

🔴LIVE : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबरें। CG News | MP News | Vistaar News
1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें