Meerut Murder Case: सौरभ के साथ मुस्कान ने लगाए थे खूब ठुमके, बेटी के बर्थडे के दिन का Video Viral
बेटी के जन्मदिन पर पति सौरभ से साथ मुस्कान ने लगाए थे ठुमके
Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान के प्रेमी का तंत्र-मंत्र वाला एंगल के बीच सौरभ के साथ पत्नी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सौरभ हत्याकांड में सामने आया नया वीडियो चौकाने वाला है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मकान अपने पति के साथ झूठे प्यार का प्रदर्शन कर रही है.
सामने आए इस वीडियो में अपने ही पति की हत्या करने वाली मुस्कान अपनी बेटी पीहू और सौरभ के साथ डांस करती दिख रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है.
हत्या से पहले पति और बेटी के मुस्कान ने किया एंजॉय
वायरल वीडियो मुस्कान और सौरभ की बेटी पीहू के जन्मदिन का बताया जा रहा है. पीहू का बर्थडे 28 फरवरी को था. इसी दिन सौरभ और मुस्कान ने बेटी के साथ खूब एंजॉय किया. इस दौरान तीनों ने डांस भी किया. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वीडियो में मुस्कान अपने पति और बेटी के साथ एक रेस्टोरेंट में मस्ती से डांस करती दिख रही है.
वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह कब का है. लेकिन इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मुस्कान एक तरफ अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी और दूसरी तरफ सौरभ के सामने झूठे प्यार का दिखावा कर रही थी. इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि मुस्कान एक शातिर महिला है जो अलग अलग चेहरे के साथ लोगों को मात देती है.
सौरभ के इंडिया लौटने की खबर सुन कर ही मुस्कान ने उसके हत्या की पूरी साजिश रच लेती है. मगर दुनिया के सामने खुद को एक आदर्श पत्नी और मां दिखाती है. और एक हैप्पी फॅमिली का शो ऑफ करते हुए डांस कर रही है.
प्रेमी के साथ मिलकर बनाई पति के हत्या की साजिश
बता दें कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत को रास्ते से हटाने की साजिश महीनों पहले ही रच ली थी. पति की हत्या से पहले, वह उसे प्यार का झूठा एहसास कराती रही. ताकि किसी को भी उसके इरादों पर शक न हो. 4 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया. जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को बुलाया. फिर दोनों ने मिलकर पहले सौरभ के सीने पर चाकू से वार किया और फिर उसका गला रेत दिया. फिर सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर दिए.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान के बीच ये क्या करने लगे CM Nitish Kumar? वीडियो शेयर कर तेजस्वी बोले- मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं
अपने पति की हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे. अगले दिन, उन्होंने बाजार से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और रेत से भर दिया और घर में ही छिपा दिया.
हत्या के बाद भी दोनों मनाली, कसोल और शिमला घूमने चले गए. इस बीच मुस्कान ने अपनी मां के पास रह रही बेटी से फोन पर बात की और उसके बाद रोने लगी. मां को शक हुआ तो उसको घर बुलाया. इसके बाद सौरभ की हत्या का खुलासा हुआ.