साहिल को 14 दिन बाद देखकर रो पड़ी मुस्कान, करनी थी बात लेकिन कोर्ट ने बढ़ा दी दोनों की मुश्किलें
सहिल और मुस्कान (फाइल इमेज)
Meerut Muskan-Sahil Case: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस (Meerut Saurabh Murder Case) में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी जेल में बंद हैं. 14 दिन बाद दोनों आमने-सामने आए. उनकी मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. दोनों करीब दो मिनट के लिए मिले. दोनों बातचीत करना चाहते थे, लेकिन उनकी कोई बात नहीं हो पाई. वहीं, कोर्ट ने दोनों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. कोर्ट ने साहिल और मुस्कान की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब 15 अप्रैल को दोनों की अगली पशी होगी.
भावुक हुई मुस्कान
19 मार्च को मुस्कान और साहिल को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद दोनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के लिए जोड़ा गया. करीब 2 मिनट के लिए हुई दोनों की मुलाकात के दौरान जब मुस्कान ने साहिल को देखा तो वह भावुक हो गई. साहिल भी भावुक नजर आ रहा था. दोनों के बीच इस दौरान कोई बातचीत नहीं हो पाई.
बढ़ी न्यायिक हिरासत
कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरास को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. यानी दोनों को 14 दिनों तक और जेल में रहना होगा. अब दोनों की अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी. पेशी के बाद उन्हें अलग-अलग बैरक में डाल दिया गया है.
एक बैरक में रहने की जताई थी इच्छा
साहिल और मुस्कान ने एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल नियमों के तहत दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है.
मुस्कान सीखेगी कढ़ाई-बुनाई
बता दें कि मुस्कान ने जेल मे रहते हुए सिलाई-कढ़ाई का काम सीखने की इच्छा जताई है, जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है. वहीं, साहिल ने खेती-किसानी में रुचि दिखाई. जेल प्रशासन ने दोनों की मांग को स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद फवाद कर रहे बॉलीवुड में वापसी, वाणी संग फरमाएंगे इश्क
जेल नियमों के तहत किसी भी बंदी को 10 दिन पूरे होने के बाद कार्य आवंटित किया जाता है. मुस्कान और साहिल दोनों 1 अप्रैल से अपने-अपने चुने हुए कार्यों को शुरू कर चुके हैं. बता दें कि जेल सुधार प्रणाली के तहत कैदियों को ऐसे काम करने की अनुमति दी जाती है. इसका उद्देश्य कैदियों को कौशल प्रदान करना और उन्हें व्यस्त रखना है.
साहिल को मिलेगा रोजाना 50 रुपये का मेहनताना
जानकारी के मुताबिक साहिल को खेती का काम करने के लिए प्रतिदिन 50 रुपए की मजदूरी मिलेगी. वहीं, मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने का विकल्प चुना है. ऐसे में उसे कोई मजदूरी नहीं मिलेगी.