कोलकाता में छात्रों का नबन्ना अभियान, उग्र भीड़ ने हावड़ा ब्रिज पर तोड़ी लोहे की दीवार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Nabanna Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों ने पहले ही ‘नबन्ना अभियान’ प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है. हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है, जिसे प्रदर्शनकारी छात्रों ने खींचकर हटा दिया है.
नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. इस के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है. इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. पुलिस फिलहाल छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है कि वे यहां से हट जाएं. पुलिस उन्हें कह रही है कि उनका प्रदर्शन गैरकानूनी है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्या है नबन्ना? जो ममता के लिए बना गले की फांस, कोलकाता कांड में भी नहीं छूट रहा पीछा
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही पुलिस
प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वाटर कैनन की मदद से उन्हें पीछे धकेल रही है. हालांकि, पानी की तेज बौछारें पड़ने और पीछे धकेले जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी दोबारा उठकर फिर प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात है. आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी खदेड़ा जा रहा है.
#WATCH | West Bengal: Security personnel lob tear gas shells in a bid to disperse protestors from Howrah Bridge.
A ‘Nabanna Abhiyan’ march has been called today over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/zahuiJGDDM
— ANI (@ANI) August 27, 2024
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस उन पर आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, पुलिस वाटर कैनन से उन्हें पीछे खदेड़ देती है, इस दौरान बीच-बीच में आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
कोलकाता पुलिस ने बताया कि ‘नबन्ना अभियान’ को देखते हुए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. अलग,अलग महत्वपूर्ण जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड बनाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस का 3 लेयर सुरक्षा घेरा रहेगा. अधिकारियों को अधिक सतर्क रहने और सीसीटीवी फुटेज की निगरानी की अपील की गई है. वाटर कैनन और बज्र वाहन भी तैयार रखे गए हैं.