Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड में गोवा से दो शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और हरियाणा STF की कार्रवाई
Nafe Singh Rathee Murder Case: बीते 26 फरवरी को हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में 11 आरोपियों के नाम सामने आए थे, जिसमें चार आरोपियों के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब सोमवार को इस हत्याकांड के दो आरोपी शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी गोवा से हुई है. इसकी जानकारी झज्जर पुलिस द्वारा दी गई है.
झज्जर पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया, ‘हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया है. दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.’
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन में सौरव और आशीष नाम के दो शूटरों को गोवा से पकड़ा गया। दो और शूटरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी: झज्जर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया था कि चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने नफे सिंह राठी हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, ‘दो DSP जांच में शामिल हैं. जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा.’
कांग्रेस ने हत्याकांड पर उठाए थे सवाल
इस हत्याकांड के बाद राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे थे. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, ‘हरियाणा अराजकता की भेंट चढ़ चुका है. क़ानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. अपराध का शासन है, क़ानून व्यवस्था शमसान में है. बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की खबर से मैं स्तब्ध हूं. हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. ये खट्टर-दुष्यंत सरकार का भयावह चेहरा है.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी मिशन पर पीएम मोदी, अगले 10 दिनों में इन 12 राज्यों का दौरा
वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हत्याकांड की जांच सीबीआई के निर्देश दिए थे. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था, ”हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच CBI से कराई जाएगी. इस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”