नागपुर में औरंगजेब के प्रतीकात्मक कब्र दहन के बाद भड़की हिंसा, पथराव और आगजनी में कई पुलिसकर्मी घायल

Nagpur Violence: इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े
Nagpur Violence: Many people injured in stone pelting, arson and vandalism

Nagpur Violence: पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ में कई लोग घायल

Nagpur Violence: औरंगजेब कब्र विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र नागपुर से है. सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के महाल इलाके में औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र का दहन किया. इसके बाद स्थिति बिगड़ गई. दो पक्षों विवाद हो गया. इसमें कई लोग घायल हो गए.

पथराव, आगजनी और तोड़फोड़

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नागपुर के महाल इलाके में सांकेतिक तौर पर औरंगजेब की कब्र का दहन किया. इससे एक पक्ष भड़क गया. इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी. दो पक्षों में झड़प हो गई. इसके बाद पथराव, आगजनी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिसकर्मी समेत कई नागरिक घायल हो गए. इलाके में धारा 163 को लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक…’ महाराष्ट में मचे सियासी घमासान के बीच संजय राउत का बड़ा बयान, पूर्व कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

नितिन गडकरी ने की शांति की अपील

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके नागपुर सांसद नितिन गडकरी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागपुर का इतिहास शांति से भरा रहा है. मेरी सभी से अपील है कि शांति बनाए रखिए. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है.

ज़रूर पढ़ें