J&K: विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और BJP विधायक भिड़े; नए वक्फ कानून को लेकर हुई हाथापाई
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में BJP और NC के विधायक भिड़े.
J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नए कानून को लेकर मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा विधायकों में हाथापाई हो गई. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक विधायक ने अपनी जैकेट फाड़कर सदन में लहराई. नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने बिल को लेकर चर्चा करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. NC समेत अन्य दलों ने वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की बात कही. इसके पहले सोमवार को भी नए वक्फ कानून को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. NC के विधायक ने सदन में ही वक्फ कानून की कॉपी फाड़ दी थी. वहीं हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
SC में 11 याचिकाएं दर्ज
नए वक्फ कानून के खिलाफ अब तक 11 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं. जबकि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि हमारी राज्य इकाइयां भी कानून को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी. वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में पास हुआ था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल को 5 अप्रैल की देर रात मंजूरी दी थी. सरकार ने नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब कानून लागू करने के लिए केंद्र नोटिफिकेशन जारी करेगा.
शाहनवाज हुसैन को मिल रहीं हैं धमकियां
वक्फ बिल को बीजेपी के साथ-साथ TDP, JDU और LJP (R) का समर्थन मिला है. बीजेपी के मुस्लिम नेता भी इस बिल के साथ हैं. हालांकि जदयू के अंदर बगावत छिड़ी हुई है. इसी बीच भजपा नेता शाहनवाज हुसैन का बिल के समर्थन में जाने पर दर्द छलका है.
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि जब से उन्होंने वक्फ बिल का समर्थन किया है, तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने बनाया जा रहा है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कई धमकियां मिली हैं, लेकिन मैं किसी भी ऐसी धमकी से डरने नहीं वाला हूं. गालियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: हार्दिक की दमदार पारी भी नहीं दिला सकी बेंगलुरु के खिलाफ जीत; हार के बाद आया ये बयान