IIT बाबा की मिमिक्री करने वाली कौन हैं नेहा अहलावत? जिन्होंने अभय सिंह को लेकर बताई चौंकाने वाली बातें
वायरल गर्ल नेहा अहलावत ने अभय सिंह को लेकर चौकाने वाली बातें कही
Viral Girl: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में इस बार कई बाबा चर्चा में रहे. इसमें सबसे ज्यादा चर्चित IIT बाबा का रहा. प्रयागराज महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह सोशल मैदा पर काफी काफी वायरल हो गए हैं. वायरल अभय सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. कारण वो नहीं बल्कि एक लड़की है. जिसने IIT बाबा की मिमिक्री की है. IIT बाबा की मिमक्री करने वाली ये लड़की नेहा अहलावत है. जो इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. लेकिन अब नेहा ने अभय सिंह को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने अभय सिंह को लेकर चौकाने वाली बातें बताई है.
कौन है नेहा अहलावत?
IIT बाबा की मिमिक्री कर वायरल हुई नेहा अहलावत पीएचडी स्टूडेंट हैं. वह दिल्ली आईआईटी से पीएचडी कर रही हैं. नेहा ने आईआईटी दिल्ली के कैंपस में ही अभय सिंह की मिमिक्री का वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ है.
नेहा अहलावत हरियाणा के रोहतक से हैं. उनका गांव झज्जर में है. वह आईआईटी दिल्ली से फिजिक्स डिपार्टमेंट से पीएचडी कर रही हैं. वह पीएचडी फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं. नेहा पीएचडी के साथ थियेटर भी करती हैं. IIT बाबा यानी अभय सिंह भी हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं.
IIT बाबा के लिए नेहा ने क्या कुछ कहा?
आईआईटी दिल्ली से पीएचडी कर रही नेहा अहलावत ने एक इंटरव्यू में आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर कई बातें बताई. उन्होंने कहा- हम (दोस्तों के साथ) लोग महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. हमने ये भी सोचा था कि हम वहां जाएंगे तो आईआईटी बाबा अभय सिंह से मिलेंगे. हम सभी अभय सिंह से बहुत इंप्रेस हैं, उनकी पर्सनालिटी खास है.
यह भी पढ़ें: Rose Day: शुरू हुआ मोहब्बत का सप्ताह, जानें दुनिया में पहली बार किसने लिखा था Love Letter
नेहा ने आगे कहा- अभय सिंह आईआईटी से हैं. वह आईआईटी मुंबई से पढ़े हैं. हमारे सिनियर हैं. उन्होंने एयरोस्पेस से पढ़ाई की है. एयरोस्पेस का मन मेरा भी था. मगर जानकारी नहीं थी. अभय सिंह की नॉलेज शानदार है. हम सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं. जिस तरह से उन्होंने बताया कि फिजिक्स को कैसे अध्यात्म से जोड़ सकते हैं, वह बात मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगी.”
यहीं नहीं नेहा अहलावत IIT बाबा को लेकर यह भी कहा कि अभय सिंह अध्यात्म के रास्ते पर जा रहे हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो ये बहुत अच्छी बात है. हम सभी ने उनके बहुत से इंटरव्यू देखे हैं. मेरे दिमाग में उनकी इमेज भी फिट हो गई थी. तभी मैंने पीएचडी से रिलेटेड मिमिक्री की और ये वीडियो बनाई.