‘Nitish Kumar भांग पीकर विधानसभा आते हैं…’ मुख्यमंत्री पर Rabri Devi का बड़ा आरोप, बोलीं- सदन में CM ने मेरा अपमान किया
राबड़ी देवी, पूर्व सीएम
Rabri Devi: बिहार में इन दिनों विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. विधानसभा में सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष की ओर से दमभर बयान बाजी की जा रही है. इसी दौरान बुधवार को MLC और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार सदन में भांग पीकर आते हैं और महिलाओं को अपमान करते हैं.
बुधवार, 12 मार्च को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- ‘नीतीश कुमार सदन में भांग पीकर आते हैं. महिलाओं को अंट-शंट बोलते हैं और महिलाओं को बेइज्जत करते हैं. मुझे भी 2 बार अपमानित किया है.’ राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले महिला कपड़ा नहीं पहनती थी.’
राबड़ी देवी ने आगे कहा- ‘नीतीश को देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया था. उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वो वही बोलते हैं. उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और बीजेपी के कुछ नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं.
नीतीश कुमार के कान भरते हैं- राबड़ी देवी
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए राबड़ी देवी ने आज मीडिया के सामने कहा कि उनके पीछे पांच लोग लगे हुए हैं. वही लोग जो बोलते हुए नीतीश कुमार केवल वही करते हैं. इन पांच लोगों में राबड़ी ने संजय झा, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, ललन सिंह हैं जो उनका कान भरते हैं. इसी वजह से नीतीश कुमार महिलाओं को बेइज्जत करते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘आलीशान बंगला, सेब के बाग, गहने…’, राजा भैया चुप मगर अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह को जमकर घेरा, लगाए गंभीर आरोप
विधान परिषद में हुई थी तीखी बहस
बता दें कि पिछले दिनों विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के तीखी बहस हुई थी. जिसके बाद राजद के दर्जनों विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दोनों के बीच तीखी बहस तब शुरू हुई जब विधान परिषद में सत्ता पक्ष की टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने आपत्ति जताई. राबड़ी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर नाराजगी जताई कि साल 2005 से पहले क्या था. राबड़ी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके घर के लोग कपड़ा भी नहीं पहनता था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप जब मुख्यमंत्री थी तो बिहार में कोई काम नहीं हुआ था. जिसके बाद राबड़ी ने नीतीश कुमार पर महिलाओं के अपमान करने का आरोप लगाया.