अब UPI पेमेंट कर खरीद सकेंगे एफिल टॉवर का टिकट, फ्रांस में लॉन्च हुआ भारत का यूपीआई
UPI Payment On Eiffel Tower: हाल के दिनों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से पेमेंट की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी यूपीआई से पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. डिजिटल क्रांति की दिशा में भारत ने नया मील का पत्थर स्थापित किया है. इसी कड़ी में भारतीय यूपीआई पेमेंट सेवा का अब इस्तेमाल फ्रांस में भी किया जा सकेगा. भारतीय पर्यटक पेरिस के एफिल टॉवर को देखने के लिए यूपीआई पेमेंट सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनआईपीएल ने रचा इतिहास
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पेरिस के प्रतिष्ठित स्मारक एफिल टॉवर देखने आने वाले पर्यटक अब भारतीय यूपीआई की मदद से अपनी यात्रा को आसानी से बुक कर सकते हैं. बताते चलें कि एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनआईपीएल और 11 देशों में ऑनलाइन पेमेंट में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी लायरा के बीच सहयोग से भारत ने विदेश में भी यूपीआई पेमेंट का नया कीर्तिमान रच दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी
इस बात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताते हुए कहा कि फ्रांस में यूपीआई से पेमेंट देखकर बहुत अच्छा लगा. यह यूपीआई को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक अद्भुत उदाहरण है.
यूपीआई पेमेंट सेवा का विस्तार होगा जल्द
भारतीय यूपीआई पेमेंट के प्रारंभिक एप्लिकेशन के माध्यम से अभी पर्यटक सिर्फ एफिल टॉवर की यात्रा कर सकते हैं. भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर की वेबसाइट पर क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के लिए यूपीआई ऐप्स का उपयोग करके सुरक्षित और सरल ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फ्रांस का एफिल टॉवर यूपीआई भुगतान की पेशकश करने वाला पहला कॉमर्शियल प्रोजेक्ट है.
ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने दी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस में भारतीय यूपीआई पेमेंट सेवा का विस्तार जल्द संभव है. यह सेवा जल्द ही पर्यटन और खुदरा क्षेत्र के अन्य व्यापारियों तक पहुंचेगी. इससे भारतीय पर्यटकों के लिए फ्रांस में रहने के दौरान किसी भी जगह से होटल बुक करना, संग्रहालय घूमने के लिए टिकट खरीदना और भी आसान हो जाएगा.