सदन में पास हो जाएगा Waqf Bill? कितने सांसदों के समर्थन से बदल जाएगा लोकसभा और राज्यसभा का नंबर गेम

Waqf Amendment Bill: किरन रिजिजू ने 8 अप्रैल 2024 को पेश किया था. बाद में इसको JPC में भेज दिया गया था. उसके बाद वक्फ संशोधन बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी दी गई. अब इस संशोधित बिल को दोनों सदनों में पास करने के लिए कई सांसदों की मंजूरी चाहिए होगी.
Parliament

संसद

Waqf Amendment Bill: 4 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में आज वक्फ संसोधन बिल (Waqf Amendment Bill) सदन में रखी जाएगी. इसे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पेश करेंगे. केंद्र सरकार शुरू से ही इसी सत्र में वक्फ बिल लाने की तैयारी में रहा. अब आज 12 बजे इसे पेश कर दिया जाएगा, जिसपर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय दिया गया है.

ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है कि लोकसभा और राज्यसभा में इस बिल को पेश करने के बाद इसे पास करवाने के लिए सरकार को कितने नंबर चाहिए होंगे. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने 8 अप्रैल 2024 को पेश किया था. बाद में इसको JPC में भेज दिया गया था. जिसके अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने किया था. उसके बाद वक्फ संशोधन बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी दी गई. अब इस संशोधित बिल को दोनों सदनों में पास करने के लिए कई सांसदों की मंजूरी चाहिए होगी.

संसद में सरकार के पास कितना है नंबर?

किसी भी बिल को लोकसभा में पास करवाने के लिए सदन का आधा बहुमत चाहिए होता है. मतलब ये कि लोकसभा में 542 सांसद है. जिसमें से बिल पास करवाने के लिए 272 सांसदों का समर्थन सरकार को चाहिए होगा.

अब देखते हैं की सरकार के पास कितने नंबर हैं? तो आपको बता दें कि मौजूदा NDA की सरकार में 240 सदस्य बीजेपी के हैं. वहीं एनडीए के कुल सांसदों की संख्या 293 है. विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के पास 99 सांसद हैं. वहीं विपक्ष की कुल संख्या 233 है. शिरोमणि अकाली दल और आजाद पार्टी के पास एक-एक सांसद हैं. इसके अलावा कुछ निर्दलीय सांसद भी हैं, जिन्होंने अभी तक अपना रुख सामने नहीं रखा है.

वहीं अगर अब राज्यसभा की बात करें तो अभी सदन में 236 सदस्यों की संख्या है. जिसमें बीजेपी के पास 98 सांसद हैं. NDA गठबंधन के पास कुल 115 सांसद हैं. इसके अलावा 6 मनोनीत सांसद हैं जो लगभग सरकार के साथ ही रहते हैं. ऐसे में एनडीए यहां 121 की संख्या में है. बिल पास करवाने के लिए यहां 119 की संख्या बल चाहिए होगा.

यह भी पढ़ें: मैच के बीच ग्राउंड में घुसना जाओगे भूल, मिलेगी ऐसी सजा, पढ़ें ये खबर

इस बिल को लेकर विपक्ष शुरू से खिलाफ है. आज जकब यह बिल पेश होगा हो विपक्ष जमकर हंगामा कर सकता है. बिल को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें