Today Weather Update: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट
Today Weather Update: सोमवार सुबह दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट बदली है. पिछले कई दिनों से दिल्ली-NCR में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा था. मगर आज सुबह-सुबह दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. IMD के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके अलावा आज उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं किस राज्य में क्या है मौसम का हाल…
दिल्ली-NCR में सुबह हल्की बूंदाबांदी
IMD ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. IMD की मानें तो बारिश के बाद दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD ने बताया है कि इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में छाया घना कोहरा
जहां एक तरफ दिल्ली NCR में बूंदाबांदी हो रही है वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी कही-कही पर बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही IMD ने सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा भी छाए रहने का अलेर्ट दिया है. उत्तराखंड में भी आज पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
MP में ओले गिरने के आसार
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलेगा. IMD ने MP में 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान लगाया है. वहीं MP के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरेने का आसार जताया है. इससे बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में देखने को मिलेगा. प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर हो सकता है. इस कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं आएंगी, जो अरब सागर से नमी लाएंगी. बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी आएंगी. इस कारण प्रदेश में बादल छाने के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.
प्रदेश में दिसंबर में बारिश का ट्रेंड भी है. इस बार भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस वजह से दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: Allu Arjun: उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अल्लू अर्जुन के घर किया तोड़फोड़, 8 लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में शीतलहर से राहत
छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर अच्छी खबर है. बंगाल में बने सिस्टम के चलते प्रदेश में आज लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष गिरावट दर्ज नहीं होगा. प्रदेश में वातावरण शुष्क नहीं है इसमें नमी है. जिसके चलते तापमान बढ़ गया है. रात में तापमान में गिरावट थमी रहेगी. IMD के मुताबिक, प्रदेश में अगले 5 दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा और झारखंड के भी कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं बिहार की बात करें तो राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग क्षत्रों में अगले 3 दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब की बात करें तो यहां ठंड में लगातार बढ़ोतरी देखने की मिल रही है. बढ़ती ठंड के बीच IMD ने यह आसार जताएं हैं कि आने वाले दिनों में पंजाब में बारिश हो सकती है. जिसके बाद मौसम में नमी होने के कारण ठंड से बचना और भी कठिन हो जाएगा.