Odisha Assembly Elections 2024: कांटाबांजी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम नवीन पटनायक, BJD के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी

Odisha Assembly Elections 2024: कांटाबांजी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सीएम नवीन पटनायक, BJD के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी
CM Naveen Patnaik

सीएम नवीन पटनाटक

Odisha Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिसा समेत तीन राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेडी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट मंगलवार को जारी की है. इस लिस्ट में बीजेडी प्रमुख और सीएम नवीन पटनायक के चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री इस बार राज्य की कांटाबांजी सीट से चुनाव लड़ेंगे.

सीएम नवीन पटनायक ने मीडिया को पार्टी के फैसले की जनाकारी देते हुए कहा, ‘प्रिय भाईयों और बहनों.. सभी को मेरा नमस्कार. बीजेडी ने आज अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. आप अपना आशीर्वाद दें. मैं सभी की जीत की कामना करता हूं.’ उन्होंने बताया कि चित्रकुंडा से लक्ष्मी प्रिय नायक, कांटाबांजी से नवीन पटनायक, पदमपुर से वर्षा सिंह बदिया, कुचिंडा से राजेंद्र कुमार क्षत्रीय और देवगढ़ से अरुनधती देवी कुमार चुनाव लड़ेंगी.

108 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

मुख्यमंत्री ने उम्मीदवारों के नाम की जानकारी देते हुए कहा, ‘अंगुल से संयुक्त सिंह और धीमा पाड़ा से दिलिप कुमार नायक से चुनाव लड़ेंगे.’ गौरतलब है कि बीजेपी ने बुधवार को अपने नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. अब तक पार्टी ने अपने 108 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी ओर बीजेडी ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 21 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: मंत्रोच्चार के बीच रामलला का भव्य सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा, भक्ति में डूबे भक्त, देखें Video

हालांकि ओडिशा में बीजेडी ने दूसरे दलों से आए नेताओं पर फिर से भरोसा जताया है. पार्टी ने इस चुनाव में 30 फीसदी दलबदलुओं को टिकट दिया है. बीजेडी ने इस बार सात ऐसे नेताओं को टिकट दिया है, जो बीजेपी और कांग्रेस से आए हैं. बता दें कि ओडिशा में इस बार चार चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इस बार राज्य में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती लोकसभा चुनाव के साथ चार जून को होगी और उसी दिन रिजल्ट आएगा.

ज़रूर पढ़ें