Odisha: पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट, 15 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर
Odisha: ओडिशा के पुरी में बुधवार रात भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से 15 लोग झुलस गए. इस हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के समय सैकड़ों लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेन्द्र पुष्करिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे. पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक समूह इस अवसर पर आतिशबाजी कर रहा रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि जलते हुए पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए.
#WATCH ओडिशा: पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा के दौरान पटाखे फटने से कई लोग घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/TjmR0lHEWm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली वालों को अभी राहत नहीं, बारिश के बावजूद और झुलसाएगी गर्मी
4 लोगों की हालत गंभीर
एक डॉक्टर ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है. वहीं सीएम नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज का खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.