UP News: हमीरपुर में डीएम ऑफिस के सामने नमाज पढ़ना महिला को पड़ा महंगा, दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तर प्रदेश का हमीरपुर में एक महिला को नमाज पढ़ना महंगा पद गया है. हमीरपुर जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में एक महिला ने ईद के मौके पर नमाज पढ़ी. डीएम ऑफिस के दरवाजे के सामने नमाज पढ़ने वाली महिला का अभी तक कोई पहचान नहीं हुआ है. यह मामला तब संज्ञान में आया जब डीएम ऑफिस में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ.
अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बड़ा सवाल डीएम ऑफिस की सुरक्षा पर खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो लाल दुपट्टा ओढ़ कर आई इस महिला ने जिलाधिकारी के दफ्तर के सामने जा कर ईद का पूरा नमाज अदा किया. इसके बाद उसने दफ्तर के बाहर के खंबे को गले लगाया. इस दौरान महिला के नवाज पढ़ने की भनक डीएम ऑफिस के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को नहीं पड़ी.
महिला के नमाज पढ़ने का वीडियो जब वायरल हुआ तब पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सदर कोतवाली पुलिस अब नमाज पढ़ने वाली महिला की खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मियों पर सस्पेंशन की तलवार भी गिर सकती है.
यह भी पढ़ें: भारत के दुश्मनों की लिस्ट से कटा एक और नाम, पाकिस्तान में मारा गया हाफिज सईद का करीबी अब्दुल रहमान
पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज- ADM विजय शंकर तिवारी
इस पूरे मामले पर अब ADM का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए की एक महिला डियम ऑफिस के पोर्टिको के बाहर नमाज जैसी कुछ हरकत कर रही है. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर जो अफसर तैनात रहे होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से इस मामले में पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि महिला कहां से और कैसे आई.