Holi पर ‘खूनी’ खेल, बिहार में ASI की हत्या, पंजाब में शिवसेना नेता का मर्डर
बिहार से हरियाणा तक होली पर 'खूनी होली' खेली गई
देशभर में जहां शुक्रवार को रंगों के साथ होली खेली गई. वहीं कई जगहों पर खून की होली भी खेली गई. बिहार से लेकर पंजाब तक होली पर ‘खूनी होली’ खेली गई. बिहार में जहां एक ASI की सिर पर रोड मार कर हत्या कर दी गई वहीं, पंजाब में शिवसेना नेता की गोली मारी गई. इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी ऐसे मामले सामने आए. चलिए जानते हैं होली पर कहां-कहां खेली गई खूनी होली…
बिहार : ASI की पीट-पीटकर हत्या
बिहार के मुंगेर में एक ASI की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ देर शाम ITC नंदलालपुर गांव पहुंचे थे. गांव में शराब पीकर हंगामे की सूचना मिली थी. जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर गांव गए थे. इस दौरान उनकी सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार किए गए. डॉक्टर ने बताया- ‘सिर में 8 शार्प इंजरी के निशान मिले हैं. खोपड़ी की हड्डी तक टूट चुकी थी. हमले के बाद संतोष कुमार को 20 फीट तक घसीटा गया था.
पंजाब: शिवसेना नेता की दिनदहाड़े हत्या
पंजाब के मोगा में शिवसेना शिंदे गुट के नेता मंगत राम मंगा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. इस हत्या की जिम्मेदार कुछ युवकों ने ली है. इन युवकों ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मंगत राम की हत्या उन्होंने ही की है. शिवसेना नेता मंगत राम की गुरुवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना तब हुई जब मंगत राम बीती रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर दूध लेने के लिए मार्केट की तरफ निकले थे. बदमाशों को फायर करता देख जब मंगत राम भागने लगे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया और उनपर 3 गोलियां चला दीं.
चंडीगढ़: जीरकपुर बॉर्डर पर कार ने पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कुचला
वहीं, चंडीगढ़ के जीरकपुर बॉर्डर पर होली की सुबह नाके पर लगाए गए 2 पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कार ने कुचल डाला. इस सड़क हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ़्तार कार तीनों लोगों को इतना जोर दार टक्कर मारा कि सुरक्षा के लिए लगाए पुलिस कंटीले तारों में फंस गए जिससे उनकी मौत हो गई.
मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक व्यक्ति शामिल है. सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद मौके पर पहुंचीं और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Sikkim घूमने के लिए देनी होगी Entry Fee, सरकार का बड़ा कदम, जानें पूरा मामला
गुरुग्राम: BMW कार ने बाइक मारी टक्कर, एक की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में होली के दिन बड़ा सड़क हादसा हुआ. जिसमें ग्वाल पहाड़ी के पास रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार में आ रही BMW कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौका देखकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी.
हरियाणा: सड़क हादसे में ASI की मौत
हरियाणा के सोनीपत में हुए सड़क हादसे में एक ASI की मौत हो गई. हरियाणा पुलिस के ASI की मौत तेज रफ्तार डंपर के बाइक सवार पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हरियाणा: चाकू गोदकर छात्र की हत्या
होली के दिन हरियाणा के करनाल में एक छात्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है. करनाल के सेक्टर-12 में होली के दिन एक 17 साल के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र के साथ मौजूद उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक की पहचान खेड़ा छपरा गांव के हिमांशु (17) के रूप में हुई है. जो 11वीं कक्षा का छात्र था. हिमांशु अपने दोस्त के साथ करनाल आया हुआ था और दोस्त के साथी का किसी के साथ झगड़ा हो गया और उसी झगड़े में हिमांशु बीच बचाव कर रहा था. हमलावरों ने हिमांशु को चाकूओं से गोद दिया.