‘संसद में भाई-बहन के बीच कौन ज्यादा नाकारा, इस पर होगी प्रतिस्पर्धा’, Priyanka Gandhi के वायनाड से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने कसा तंज
Priyanka Gandhi Electoral Debut: सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वह अपनी वायनाड की सीट को छोड़ देंगे. अब वायनाड सीट(Wayanad) से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी. वायनाड सीट के जरिए वह संसद में जाने की तैयारी में हैं. एक ओर जहां में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों की ओर इस पर तंज किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कटाक्ष किया है.
‘प्रियंका गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं’
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर BJP प्रवक्ता अजय आलोक ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा. अगर प्रियंका गांधी गलती से जीत भी गई तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है. लोकसभा में भाई-बहन के बीच ज्यादा नाकारा कौन है, इस पर प्रतिस्पर्धा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समस्या कांग्रेस पार्टी की है हमारी नहीं. वहीं BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पारिवारिक कंपनी बताया.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “…प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लड़ना आसान नहीं होगा… अगर वे(प्रियंका गांधी) गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है… लोकसभा में… pic.twitter.com/GRayf2LcET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
BJP तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है- पूनावाला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है और यह आज सिद्ध हो गया. राहुल गांधी इस बात को समझ गए हैं कि समाजवादी पार्टी के बल पर उत्तर प्रदेश की जो कुछ सीटों पर उन्हें जीत मिल गई है, उन सीटों पर उपचुनाव करवाने से उनकी सीट पर खतरा आ सकता है. वहां पर BJP तुरंत चुनाव के बाद मजबूत हो चुकी है. वायनाड की जनता के साथ यह बहुत बड़ा धोखा है. इससे यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि परिवार की राजनीतिक विरासत बेटे के हाथ में रहेगी.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि एक पारिवारिक कंपनी है ये आज सिद्ध हो गया… राहुल गांधी इस बात… pic.twitter.com/vEBajlj4rl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2024
राहुल गांधी ने 2 लोकसभा सीटों पर जीता है चुनाव
बता दें कि रविवार को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी ने 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव जीता है. इसके चलते उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी. पार्टी ने तय किया है कि राहुल को रायबरेली की सीट रखनी चाहिए. वायनाड से खाली सीट पर प्रियंका चुनाव लड़ेंगी. इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैं वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. हम दोनों रायबरेली और वायनाड में भी मौजूद होंगे.