सीमावर्ती राज्यों में ‘ऑपरेशन शील्ड’ मॉक ड्रिल स्थगित, अब नई तारीख का होगा ऐलान

Operation Shield: पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में प्रस्तावित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, जिसे 'ऑपरेशन शील्ड' नाम दिया गया था, उसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
Operation Shield

ऑपरेशन शील्ड स्थगित

Operation Shield: आज यानी 29 मई को पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में प्रस्तावित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, जिसे ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम दिया गया था, उसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है. यह मॉक ड्रिल गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ सहित पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में होनी थी.

क्या होना था?

गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 29 मई को गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत केंद्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में शाम 5 बजे से मॉकड्रिल होनी थी. लेकिन अब ये स्थगित हो गई है. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत होने वाली मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी और NCC, NSS, NYKS, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी प्रस्तावित थी. इसके साथ ही, आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों को जागरूक करना था. जिससे वो कई कार्यों में नागरिक प्रशासन की मदद कर सकें.

इस दौरान रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक आम नागरिक इलाकों (जरूरी सेवाओं को छोड़कर) में ब्लैकआउट किया जाना था, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाना था, लेकिन अब ये प्रक्रिया नहीं होगी.

राज्यों से क्या आए बयान?

राजस्थान: राज्य के सभी 41 जिलों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट का आयोजन होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया. नई तारीख की घोषणा जल्द होगी.

गुजरात और चंडीगढ़: गुजरात सूचना विभाग ने भी प्रशासनिक कारणों से मॉक ड्रिल स्थगित करने की पुष्टि की. चंडीगढ़ में भी यही स्थिति है.

हरियाणा: हरियाणा सरकार ने 29 मई को शाम 5 बजे प्रस्तावित ‘ऑपरेशन शील्ड’ को स्थगित कर दिया.

जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के कारण जम्मू में मॉक ड्रिल स्थगित की गई.

पंजाब: पंजाब में मॉक ड्रिल पहले ही 3 जून के लिए निर्धारित की गई थी, क्योंकि सिविल डिफेंस कर्मचारियों को NDRF द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास चीफ मोहम्मद सिनवार भी मारा गया, बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद किया ऐलान

यह मॉक ड्रिल पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए आयोजित की जा रही थी. स्थगन के पीछे प्रशासनिक कारणों के अलावा जम्मू-कश्मीर में अमित शाह के दौरे जैसे सुरक्षा कारण भी बताए गए हैं. नई तारीखों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें