‘अभी पिक्चर बाकी है…’ Operation Sindoor के बीच पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे का बड़ा बयान
पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे का बड़ा बयान
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस स्ट्राइक के बीच पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे (Manoj Naravane) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है.
‘अभी पिक्चर बाकी है…’
पूर्व आर्मी चीफ मनोज नरवणे (Manoj Naravane) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अभी पिक्चर बाकी है…’
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई- ‘ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है. इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए, जिसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचा, जो भारत के सोचे-समझे और गैर-बढ़ावा देने वाले दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है.’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान से बदला
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की हत्या कर दी थी. बैसरन घाटी में उस दिन हुए आतंकी हमले के दर्द के जख्म अब तक भरे नहीं हैं. बैरासन घाटी पर आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों को मार दिया था. इसके बाद देश के कोने-कोने से बदले की मांग उठ रही थी.
पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया है. जिस हमले में आतंकियों ने भारत की बेटियों का सिंदूर उजाड़ दिया था, भारत ने उसी सिंदूर का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया है.