Operation Sindoor: ‘पता था भारत कुछ ऐसा करेगा…’, पाक के खिलाफ इंडिया की एयर स्ट्राइक पर ट्रंप का आया बयान
डोनाल्ड ट्रंप
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान स्थित 9 ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में मसूद अजहर के हेडक्वार्टर और मदरसा के तबाह होने की खबर है. वहीं अन्य ठिकानों पर भी भारी नुकसान पहुंचा है. इस एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने उरी और राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच, भारतीय एयर फोर्स की आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है. ट्रंप ने कहा है कि हमें पता था कि ऐसा कुछ होगा.
ट्रंप का आया बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, जो अतीत की कुछ घटनाओं पर आधारित था, वे लंबे समय से लड़ रहे हैं वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.”
डोभाल ने यूएस के NSA से की बात
वहीं एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की. वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि अजीत डोभाल ने उन्हें की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी और भारत की स्थिति से अवगत कराया. अमेरिका ने कहा है कि वह हालात पर नजदीकी नजर बनाए हुए है.
India's actions have been focused and precise. They were measured, responsible and designed to be non-escalatory in nature. No Pakistani civilian, economic or military targets have been hit. Only known terror camps were targeted. Shortly after the strikes, NSA Shri Ajit Doval… pic.twitter.com/hHi9q9dZbI
— ANI (@ANI) May 6, 2025
फेक न्यूज फैलाने में जुटी पाक मीडिया
भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की मीडिया फेक न्यूज भी फैलाने में जुट गई है. पुराने फोटो-वीडियोज के जरिये पाकिस्तान गुमराह करने की कोशिश कर रहा है कि भारत के एक्शन से उसे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, पाकिस्तान की तिलमिलाहट बयां कर रही है कि भारत के एयर स्ट्राइक से उसे कितना बड़ा नुकसान हुआ है.
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने यह एयर स्ट्राइक रात 1.30 बजे के करीब की. ये एयर स्ट्राइक बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई है. इन 9 ठिकानों पर वायुसेना के विमानों ने मिसाइल्स दागीं तो पूरा इलाका दहल उठा था.