क्या युद्ध में पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है? भारत के इन कदमों के बाद जंग की शुरुआत मानेगा ‘आतंकिस्तान’
आतंकी हमले के बाद भारत की बड़ी तैयारी
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं. जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से भी युद्ध को लेकर काफी बयानबाजी आ रही है. भारत के सिंधु जल संधि स्थगित करने की पाकिस्तान ने कड़ी आलोचना की है. इसका कारण है कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी पूरी तरीके से रोक दिया तो पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत के किन-किन फैसलों के बाद पाकिस्तान इसे युद्ध की घोषणा मानेगा?
इन 2 कारणों को युद्ध की शुरुआत मानेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमेल के बाद पाकिस्तान में भारत के फैसलों को लेकर काफी चर्चा है. जिसमें भारत के पानी रोकने और कराची पोर्ट को ब्लॉक करने को लेकर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं. पाकिस्तान के पत्रकार और विश्लेषक नजम सेठी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तान दो स्थिति में मानेगा कि भारत ने जंग की शुरुआत कर दी है. एक तो पानी रोककर और दूसरा कराची पोर्ट को ब्लॉक करना. पाकिस्तान इन दोनों स्थिति को एक्ट ऑफ वॉर के रूप में लेगा और ऐसे में हमारे पास अधिकार हैं कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकें.’
पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई का डर सता रहा है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है. पाकिस्तान की सेना और सरकार की तरफ कहा जा रहा है कि भारत की हर कार्रवाई का हम जवाब देंगे. भारत की कार्रवाई के डर के कारण पाकिस्तान परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी भी दे रहा है. भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच में अभी युद्ध शुरू नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तान ने अभी से परमाणु हथियार का राग अलापना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान के पत्रकार नजम सेठी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा, ‘अगर हिंदुस्तान फौज बॉर्डर पर हमको हराकर पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गी या फिर हिंदुस्तानी फौज पाकिस्तान के किसी इलाके पर कब्जा करती है तो हम परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं.’