टर्बुलेंस में फंसी 227 यात्रियों से भरी IndiGo फ्लाइट, PAK ने नहीं दिया रास्ता; भारतीय वायुसेना ने करवाई लैंडिंग, IAF का बयान

21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में ओलावृष्टि के कारण इंडिगो की फ्लाइट टर्बुलेंस की चपेट में आ गई. इस दौरान भारतीय पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल करने की परमिशन मांगी लेकिन पाकिस्तान ने मना कर दिया.
The front part of the flight broke during the emergency landing.

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान फ्लाइट का अगली हिस्सा टूट गया था.

DGCA Report On IndiGo Flight: भीषण टर्बुलेंस में फंसी इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट को पाकिस्तान ने रास्ता देने से मना कर दिया. 21 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट में ओलावृष्टि के कारण इंडिगो की फ्लाइट टर्बुलेंस की चपेट में आ गई. इस दौरान भारतीय पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस इस्तेमाल करने की परमिशन मांगी लेकिन पाकिस्तान ने मना कर दिया. इसके बाद भारतीय वायुसेना की मदद से फ्लाइट की सेफ लैंडिंग करवाई गई. घटना को लेकर नागरिक उड्डयन निगरानी संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से जानकारी दी गई है.

लाहौर ATC ने साफ मना कर दिया

टर्बुलेंस के कारण इंडिगो की फ्लाइट में चीख-पुकार मच गई थी. 227 यात्रियों की जान खतरे में थी. जब फ्लाइट अमृतसर के ऊपर से गुजर रही थी, तब लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कॉन्टैक्ट किया गया और खराब मौसम के कारण पाकिस्तान का एयरस्पेस मांगा गया. लेकिन लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने स्पेस देने से साफ मना कर दिया गया. इसके बाद पायलट ने श्रीनगर ATC को जानकारी दी और वायुसेना की मदद से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था फ्लाइट के अंदर का वीडियो

21 मई को टर्बुलेंस के कारण फंसी इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 के अंदर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें झटकों के कारण यात्री डरे-सहमे दिखाई दे रहे थे. यात्री चीखने-चिल्लाने के साथ ही भगवान से प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे थे. बच्चों के रोने की आवाज आ रही थी. लैंडिंग के बाद देखा गया कि फ्लाइट का अगला हिस्सा (नोज कोन) टूट गया था.

विमान में सवार थे TMC के 5 सांसद

घटना वाले दिन इंडिगो की फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसदों- डेरेक ओ’ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर का एक प्रतिनिधिमंडल भी सवार था. टर्बुलेंस के बाद शाम 6:30 बजे विमान को सुरक्षित रूप से उतारा. इस लैंडिंग में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित बाहर निकले थे.

ये भी पढ़ें: ‘अगर भारत या कहीं और बने iPhone अमेरिका में बेचे तो लगेगा 25 % टैरिफ’, डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को दी धमकी

ज़रूर पढ़ें