Pakistan Train Hijack: ‘पाक सेना की जिद से मारे गए 214 बंधक…’, BLA का दावा, कहा- हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में BLA ने अपने दावे में कहा है कि उसने युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो कब्जे वाली सेना के लिए अपने कर्मियों की जान बचाने का आखिरी मौका था. लेकिन, पाकिस्तान अपनी जिद और सैन्य अहंकार में रहा. जिस कारण सभी 214 बंधकों को मार दिया गया.
Pakistan Train Hijack

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक

Pakistan Train Hijack: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक किया था. अब इसे लेकर BLA ने नया दवा किया है. पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक मामले में BLA ने अपने दावे में कहा है कि उसने युद्धबंदियों की अदला-बदली के लिए पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो कब्जे वाली सेना के लिए अपने कर्मियों की जान बचाने का आखिरी मौका था. लेकिन, पाकिस्तान अपनी जिद और सैन्य अहंकार में रहा. जिस कारण सभी 214 बंधकों को मार दिया गया.

BLA ने नया बयान जारी करते हुए कहा है कि वह शुरू से युद्ध के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार काम करते आए हैं. मगर पाकिस्तान ने अपने कर्मियों को बचाने के बजाय युद्ध के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल करना पसंद किया. जिस कारण उन्हें अपनी इस जिद की कीमत 214 कर्मियों की हत्या के रूप में चुकानी पड़ी. BLA इस युद्ध में शहीद हुए 12 स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. जिन्होंने दुश्मन के खिलाफ अविस्मरणीय बलिदान दिया. बुधवार रात 3 स्वतंत्रता सेनानी शहीद हुए थे. जबकि शुक्रवार रात 4 और स्वतंत्रता सेनानी युद्ध में शहीद हो गए.

BLA ने अपने बयान में आगे बताया कि मजीद ब्रिगेड के 5 फिदायीन ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए दुश्मन को ऐसी शिकस्त दी, जिसे इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन की लड़ाई में फिदायीन ने दुश्मन को विनाशकारी घात में फंसाकर निर्णायक प्रहार किया. फिदायीन ने कुछ बंधक सैन्य कर्मियों को विशेष बोगियों में बंद कर दिया और पोजीशन ले ली, जबकि अन्य स्वतंत्रता सेनानी जाफर एक्सप्रेस की बोगियों में बंद बंधकों को बचाने के लिए पहुंचे. फिदायीन ने उन्हें घेर लिया और उन पर भीषण हमला किया. कई घंटों तक चली इस लड़ाई में एसएसजी कमांडो को भारी नुकसान हुआ, जबकि बंधकों को भी मार दिया गया, फिदायीन आखिरी गोली तक लड़े.

पाकिस्तान के फर्जी दावे

पाकिस्तान सेना और पाकिस्तान आर्मी द्वारा दिए जा रहे बयान पर BLA ने अपना बयान जारी किया है. BLA ने पकिस्तान के दावे की पोल खोलते हुए उनके सभी दावों को झूठा बताया है. BLA ने कहा है कि कब्ज़ा करने वाली पाकिस्तानी सेना इन फ़िदायीनों के शवों को “सफलता” के रूप में पेश करने की व्यर्थ कोशिश कर रही है, जबकि उनका मिशन कभी भी ज़िंदा वापस लौटना नहीं था, बल्कि आखिरी गोली तक लड़ना था. अपनी तमाम सैन्य और खुफिया श्रेष्ठता के बावजूद सेना बंधकों को छुड़ाने में विफल रही. इसके अलावा, जिन्हें पाकिस्तानी राज्य “बचाया” बता रहा है, उन्हें वास्तव में युद्ध के नियमों के तहत सुरक्षित मार्ग दिए जाने के बाद पहले दिन ही BLA ने रिहा कर दिया था.

लड़ाई खत्म नहीं होने का BLA ने ठोका दावा

अपने बयान में BLA ने यह भी कहा है कि अभी पकिस्तान के साथ लड़ाई खत्म नहीं हुई है. बल्कि और तेज़ हो गई है. बलूच स्वतंत्रता सेनानी लगातार अलग-अलग इलाकों में घात लगाकर कब्ज़ा करने वाली सेना को निशाना बना रहे हैं. और दुश्मन अभी भी अपने मारे गए कर्मियों के शवों को निकालने के लिए संघर्ष कर रहा है. हर बीतते पल के साथ BLA की श्रेष्ठता और भी स्पष्ट होती जा रही है. बलूच लिबरेशन आर्मी ऑपरेशन दर्रा-ए-बोलन के बारे में विस्तृत जानकारी ऑपरेशन पूरा होने के बाद मीडिया को जारी करेगी, लड़ाई अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें: ओवैसी के मस्जिद ढकने वाले बयान पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पलटवार; कहा- संघर्ष के लिए तैयार, हर सनातनी शेर है

पाकिस्तानी सेना पर लगातार हो रहे हमले

बता दें कि BLA के इस बयान को देखा जाए तो अभी BLA की लड़ाई खत्म नहीं हुई है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 24 घंटे में दूसरी बार सेना पर हमला हुआ है. केच जिले में हुए इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं. जबकि कुछ के मारे जाने की भी खबर है. हमलावरों ने पाक सेना के काफिले पर बम से हमला किया है.

ज़रूर पढ़ें