पुंछ में पाक सेना का दुस्साहस; घुसपैठ करने की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 5 घुसपैठिए ढेर
भारतीय सेना
LoC Cease Fire: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाया है. पाक सेना ने घुसपैठ कराने की कोशिश की. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 5 घुसपैठियों को पुंछ में मार गिराया. हालांकि सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सीज फायर की घटना मंगलवार शाम पुंछ में LoC पर कृष्णा घाटी सेक्टर की है.
LoC से सटे इलाके में 3 माइन ब्लास्ट
मंगलवार शाम को पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर करके घुसपैठ करवाने की कोशिश की गई. जिसमें LoC से सटे इलाके में 3 माइन ब्लास्ट हुए. जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 घुसपैठियों को मार गिराया. हालांकि इस दौरान भारतीय पक्ष को कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. पिछले 2 महीनों से LoC पर सीज फायर की घटनाओं बढ़ोतरी देखी जा रही है.
7-8 अप्रैल को गृहमंत्री का जम्म-कश्मीर का दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7-8 अप्रैल को जम्मू -कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं. इसके पहले कठुआ में बीते 11 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 3 मुठभेड़ हो चुकी है. पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी. लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे थे. वहीं दूसरी मुठभेड़ 28 मार्च को हुई, जिसमें 2 आतंकी मारे गए. लेकिन इस दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह भी शहीद हो गए थे. जबकि DSP धीरज सिंह समेत 3 जवान घायल हो गए थे. वहीं तीसरी मुठभेड़ 31 मार्च को कठुआ में पंजतीर्थी मंदिर के पास हुई. जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की सूचना मिली थी.