केजरीवाल के पोस्ट पर पाकिस्तानी फवाद हुसैन ने किया रिएक्ट, भड़के दिल्ली CM ने लगा दी क्लास, बोले- पहले अपना देश संभालो
Arvind Kejriwal on Fawad Chaudhary: पाकिस्तान के नेता चौधरी फवाद हुसैन पिछले दिनों राहुल गांधी को लेकर किए गए अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में थे. अब उन्होंने एकबार फिर भारतीय लोकतंत्र और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मतदान से जुड़ी फोटो पर रिएक्ट किया है. हालांकि इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चौधरी फवाद हुसैन को खरी खोटी सुनाया है.
दरअसल, आज (शनिवार 25 मई) भारत में आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों में देश की राजधानी नई दिल्ली भी शामिल है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार सुबह अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर किया. केजरीवाल की इस पोस्ट पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली.
ये भी पढ़ें- “राहुल बाबा 40 पर ही सिमट जाएंगे, हम होंगे 400 पार…”, हमीरपुर में विपक्ष पर बरसे अमित शाह
केजरीवाल के पोस्ट पर फवाद हुसैन की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला. मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है. वो नहीं जा पाईं. मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला. आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं.’ केजरीवाल की पोस्ट के बाद फवाद हुसैन ने इसको रि-पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शांति, सद्भाव, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करने के लिए मतदान.’
केजरीवाल ने फवाद चौधरी को लताड़ा
फवाद हुसैन की पोस्ट को अरविंद केजरीवाल ने लताड़ते हुए फिर रिपोस्ट किया और लिखा, ‘चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं. आप अपने देश को संभालिये.’
भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। https://t.co/gjAQpOBAP0
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
“अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा”
वहीं केजरीवाल ने अपनी पोस्ट को फिर से रिपोस्ट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए पक्ष-विपक्ष के मुद्दे पर कहा, ‘भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. ’
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कसा तंज
वहीं इस मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कनेरिया ने लिखा कि पाकिस्तानी नेता अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के प्रति इतने दीवाने क्यों हैं? क्या वे भारत में भी पाकिस्तान जैसे ही हालात देखना चाहते हैं? कम से कम भारत में लोग सही चुनाव कर रहे हैं.