शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ‘धक्का देने वाले’ बयान पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?
पंडित धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) ने कुछ दिनों पहले प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भगदड़ में मारे गए लोगों को मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. उनके इस बयान को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिना उनका नाम लिए तीखे अंदाम में कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो. अब इस बयान पर एक इंटरव्यू के दौरान बागेश्वर बाबा ने जवाब दिया है.
‘धक्का देने वाले’ बयान पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bageshwar) ने कहा- ‘वो महापुरुष हैं. उन्हें उत्तर देना हमारे लिए उचित नहीं होगा. हमारे भाव को वो समझ नहीं पाए होंगे. कोई मरने वालों आलोचना क्यों करेगा? इतना विवेक तो हम भी रखते हैं.’
उन्होंने कहा- ‘हमारी संस्कृति और सनातन के वह आचार्य हैं तो उनको हम कोई प्रत्युत्तर नहीं दे सकते. हम तो बालक हैं, वो तो महापुरुष हैं. हमारा उत्तर देना बहुत उचित नहीं होगा. उनकी जो भी वाणी निकल रही है तो महापुरुष के अपने-अपने विचार होते हैं, जिसकी जैसी विचारधारा हो, वो उस भाव से ही प्रस्तुतिकरण करता है. हमारे भाव को वो समझ नहीं पाए होंगे, हमें लगता है. मरने वालों पर कोई आलोचना करेगा. कभी कोई शव की निंदा करेगा, इतना छोटा-मोटा विवेक तो हम भी रखते हैं. वो आचार्य हैं तो उनको हम कोई जवाब तो नहीं देंगे.’
जानें पूरा मामला
मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान बैरिकेड टूटने से भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. श्रद्धालुओं की मौत को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि महाकुंभ में हुई घटना निंदनीय और बहुत ही विचित्र है, लेकिन– यह महाप्रयाग है. मृत्यु तो सबकी निश्चित है. एक दिन सभी को मरना है. अगर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो उसे मृत्यु नहीं, मोक्ष मिलेगा.
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दो. अगर वह तैयार हों तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष कराने को तैयार हैं.