Parliament Season 2024: ’22 जनवरी एक लम्बे संघर्ष की जीत, ये न्याय की लड़ाई, राम के बिना भारत की कल्पना नहीं’- गृह मंत्री अमित शाह
Parliament Season 2024: ससंद सत्र के अंतिम दिन श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष के कई कामों पर सवाल खड़े किए. गृह मंत्री ने कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “22 जनवरी का दिन महान भारत की यात्रा की शुरुआत का दिन है. ये दिन मां भारती विश्व गुरु के मार्ग पर ले जाने को प्रशस्त करने वाला दिन है. इस देश की कल्पना राम और रामचरितमानस के बिना नहीं की जा सकती. राम का चरित्र और राम इस देश के जनमानस का प्राण है. जो राम के बिना भारत की कल्पना करते हैं, वो भारत को नहीं जानते. वो हमारे गुलामी के काल का प्रतिनिधित्व करते हैं. राम प्रतीक हैं कि करोड़ों लोगों के लिए आदर्श जीवन कैसे जीना चाहिए, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है.
राम जनमानस के प्राण हैं- गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा, “राम मंदिर आंदोलन से अनभिज्ञ होकर कोई भी इस देश के इतिहास को पढ़ ही नहीं सकता. 1528 से हर पीढ़ी ने इस आंदोलन को किसी न किसी रूप में देखा है. ये मामला लंबे समय तक अटका रहा, भटका रहा. पीएम मोदी के समय में ही इस स्वप्न को सिद्ध होना था और आज देश ये सिद्ध होता देख रहा है. राम जनमानस के प्राण हैं. रामायण को कई देशों ने स्वीकारा है.”
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी एक लम्बे संघर्ष की जीत हुई है. 22 जनवरी आध्यात्मिक चेतना का दिन है और न्याय की लड़ाई का जीत का दिन है. राम के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती है.