NDA ने पास किया ‘मोदी 3.0’ का पहला इम्तिहान, ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था. इसका एनडीए के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया.

ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर

Parliament Session 2024: ओम बिरला बुधवार को लोकसभा स्पीकर चुन लिए गए हैं. केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से भाजपा सांसद ओम बिरला तो विपक्षी इंडिया ब्लॉक की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश उम्मीदवार थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. उधर, विपक्षी सांसदों ने भी सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा. लेकिन ध्वनिमत से ओम बिरला को स्पीकर चुन लिया गया. इस तरह से भाजपा सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर बने हैं.

ज़रूर पढ़ें