Parliament Session: राहुल गांधी ने लोकसभा में दिखाई भगवान शंकर की तस्वीर, मचा बवाल, जानें स्पीकर ने क्या कहा
Rahul Gandhi In Lok Sabha: संसद सत्र के दौरान सोमवार का दिन बेहद हंगामे भरा रहा. दोपहर के समय जैसे ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलना शुरू किया हंगामे की शुरुआत हो गई. राहुल गांधी ने अपनी स्पीच के दौरान बोलते हुए भगवान शंकर की तस्वीर लहराई. इस दौरान स्पीकर ने उन्हें नियम पुस्तिका दिखा दी. राहुल ने कहा, ‘आज मैं अपने भाषण की शुरुआत अपने बीजेपी और आरएसएस के दोस्तों को हमारे आइडिया के बारे में बताने से कर रहा हूं, जिसका इस्तेमाल हम संविधान की रक्षा करने के लिए करते हैं.’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं बायोलॉजिकल हूं. लेकिन प्रधानमंत्री बायोलॉजिकल नहीं हैं. राहुल गांधी जब अपनी स्पीच दे रहे थे, तब स्पीकर ने किसी बात पर उन्हें टोका. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शिवजी की फोटो दिखा दी और आप गुस्सा हो गए.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद Abdul Rashid को NIA ने दी राहत, अब लोकसभा में ले सकते हैं शपथ
आप हिंदू हो ही नहीं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, ‘हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा और नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए.’
“मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे लगाए गए”
राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष की प्रेरणा मिली. उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है. हमने बिना किसी हिंसा के सच की रक्षा की है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है. लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘ईडी ने मुझसे पूछताछ की, अफसर भी हैरान थे. INDIA ब्लॉक के नेताओं को जेल में रखा गया. ओबीसी-एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं.”