Parliament Session: ‘सीबीआई का शिकंजा कसने वाला कौन था?’, अखिलेश को PM मोदी ने चेताया
Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण दिया. वो राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए दिवंगत मुलायम सिंह यादव का एक बयान पढ़कर उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी चेताया है.
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में मुलायम यादव का एक बयान पढ़कर सुनाया और कहा, “मैं सपा सांसद रामगोपाल जी से पूछता हूं कि क्या मुलायम जी कभी झूठ बोलते थे क्या? वे कभी झूठ नहीं बोलते थे. यह बात रामगोपाल जी को अपने भतीजे को भी बतानी चाहिए. उन्हें अपने भतीजे को यह भी बताना चाहिए कि राजनीति में एंट्री करते ही सीबीआई का शिकंजा कसने वाला कौन था?” पीएम मोदी का इशारा कांग्रेस की अगुवाई वाली तत्कालीन यूपीए सरकार पर था.
‘भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है’
पीएम मोदी ने कहा, “मैं बिना लाग-लपेट के कह रहा हूं, हमने एजेंसियों को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है. हां, वो ईमानदारी से ईमानदारी के लिए काम करे. कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा, ये मोदी की गारंटी है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हमारे लिए मिशन है. ये हमारे लिए चुनाव में हार-जीत का विषय नहीं है. हमने 2014 में जब सरकार बनाई तब हमने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी. हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करेगी, कालेधन पर वार करेगी.”
AAP-कांग्रेस गठबंधन पर ये बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “अब आपस में आप और कांग्रेस साथी बन गए हैं. हिम्मत है तो आप वाले कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगे. कांग्रेस देश को बताए कि कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके आप के घोटालों के इतने सारे सबूत देश के सामने रखे थे, वो सबूत सच्चे थे या झूठे थे? केंद्र की जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं. जांच एजेंसियों का सरकार दुरुपयोग कर रही है, ऐसा कहा गया है. शराब घोटाला करे आप, भ्रष्टाचार करे आप, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाला करे आप, पानी तक में घोटाला करे आप… आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट तक घसीट कर ले जाए कांग्रेस और कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को.”