Parliament Winter Session: संसद में गूंजा संभल हिंसा का मामला, राज्यसभा में भी अडानी के मुद्दे पर हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र के पहले दिन 11 बजे सत्र शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी का मामला उठाया. दोनों सदनों को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
Parliament Winter Session

Parliament Winter Session

Parliament Winter Session: आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. 11 बजे सत्र शुरू होते ही लोकसभा की कार्यवाही को पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडानी का मामला उठाया. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा की कार्यवाही भी 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

12 बजे तक के लिए स्थगित लोकसभा की कार्यवाही को बाद में कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने सबसे पहले सदन में गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे 2000 करोड़ से अधिक के रिश्वत देने का मामला उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे और फिर 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इधर विपक्ष सदन में रविवार को संभल में हुए हिंसा का भी मुद्दा उठाने वाली थी. लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब सत्र की शुरुआत 27 नवंबर को 11 बजे से शुरु होगा. सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी से जनता को संबोधित किया. उन्होंने ने कहा- 2024 का आखिरी चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे महत्वपूर्ण बात संविधान के 75वें साल की शुरुआत हो रही है.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटाखे बैन पर दिल्ली सरकार को मिली थी 25 नवंबर की डेडलाइन

इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जिन्हें जनता ने जिसे बार-बार नकार चुका है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.

ज़रूर पढ़ें