Arunachal Pradesh: पेमा खांडू को तीसरी बार मिली अरुणाचल की कमान, कल राजभवन में लेंगे शपथ, BJP के कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

Arunachal Pradesh CM: गुरुवार को सीएम पेमा खांडू(Pema Khandu) और उनकी मंत्रिपरिषद शपथ लेगी. इस दौरान BJP के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
Pema Khandu, Arunachal Pradesh, BJP

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Arunachal Pradesh CM: पेमा खांडू(Pema Khandu) एक फिर से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री पेमा खांडू को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब वह प्रदेश के राज्यपाल केटी पारनेलक से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद गुरुवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में BJP के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

गुरुवार की सुबह 11 बजे पेमा खांडू लेंगे शपथ

गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह ईटानगर स्थित राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा. BJP विधायक दल की बैठक पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ की मौजूदगी में पेमा खांडू को मुख्यमंत्री चुना गया. अब गुरुवार की सुबह 11 बजे नए मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनकी मंत्रिपरिषद शपथ लेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. बता दें कि मंगलवार की शाम तक जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष के ईटानगर पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद राज ठाकरे ने BJP की बढ़ाई टेंशन, MNS ने असेंबली इलेक्शन के लिए 20 सीटों पर ठोका दावा

लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे विधानसभा चुनाव

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के साथ अरुणाचल प्रदेश में भी चुनाव भी संपन्न हुए हैं. इस चुनाव में BJP ने एक बार फिर से बहुमत हासिल करने में सफल रही. कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में चार सीटें जीतीं और इस विधानसभा चुनाव में 19 सीटों में से केवल एक सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. वहीं BJP के अगुवाई वाले NDA के घटक दल नेशनल पीपुल्स पार्टी(एनपीपी) को 5 सीटों पर जीत मिली और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तीन और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को दो सीटों पर जीत मिली. इस चुनाव में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज की.

ज़रूर पढ़ें