Plane Crash: गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश, विमान के उड़े परखच्चे, पायलट की मौत
गुजरात में ट्रेनिंग के दौरान प्लेन क्रैश में पायलट की मौत
Gujarat News: मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर गुजरात के अमरेली से विमान हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा अमरेली के शास्त्री नगर स्थित रिहायशी इलाके में हुआ है. यह विमान एक निजी कंपनी के प्रशिक्षण केंद्र का है, जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस दुर्घटना में पायलट की जान भी चली गई है.
अमरेली में जब यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो प्लेन में एक बड़ा धमाका हुआ. जिसमें प्लेन के परखच्चे उड़ गए. प्लेन क्रैश के दौरान पायलट की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद काफी देर था धूं-धूं कर के जल रहा था.
पिछले महीने भी हुआ था प्लेन क्रैश
घटना से आसपास के इलाके में इलाकों में इतनी तेज धमाके की आवाज आई कि लोग अपने घाव से दर कर बाहर भाग आए. लोगों ने जब देखा की प्लेन क्रच हुआ है तो उन्होंने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस सभी मौके पर पहुंचे. बता दें कि पिछले महीने मेहसाणा के एक गांव के बाहरी इलाके में भी एक ट्रेनिंग सेंटर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
इस हादसे को लेकर फायर ब्रिगेड के ऑफिसर एचसी गढ़वी ने बताया- ‘हमें एक प्लेन क्रैश की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने आग पर काबू पाया. अंदर प्लेन का पायलट दिख रहा था. पायलट को अस्पताल भेजा गया. हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई है.’
यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बता दें कि इस घटना में इलाके में किसी भी अन्य संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस ने इस घटना पर जानकाररी देते हुए कहा कि शास्त्री नगर में एक विमान ट्रेनिंग इस्टीट्यूट का प्लेन क्रैश हो गया. जिससे एक पायलट की मौत हो गई. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.