एयरपोर्ट पर लैंड करते ही PM Modi ने अधिकारियों के कसे पेंच, वाराणसी गैंगरेप केस की ली जानकारी, बोले- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि…

इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
PM Modi in varanasi

पीएम मोदी

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लेकिन, इसके पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही एक छात्रा से गैंगरेप के गंभीर मामले को लेकर जिले के आला अधिकारियों से जानकारी ली. पीएम मोदी ने इस गंभीर आपराधिक घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी.

पीएम मोदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस वारदात में शामिल सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. पीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने दिया जा सकता है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए जाएं.

9 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि वाराणसी में हाल ही में एक छात्रा से 6 दिनों तक हैवानियत का मामला सामने आया था. यह लड़की 29 मार्च को गायब हुई थी और 4 अप्रैल को बेसुध हालत में बरामद की गई थी. इन 6 दिनों में उसके साथ 23 लोगों ने रेप किया और छात्रा को नशे के इंजेक्शन भी दिए गए. इस मामले में 23 में से 9 आरोपी पकड़े जा चुके है. मंगलवार को पकड़े गए 9 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया था.

23 के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नामजद आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष धूसिया, साजिद, अनमोल गुप्ता, सुहेल, दानिश, इमरान, शब्बीर और सोहेल खान हैं.

ये भी पढ़ें: NIA के रडार पर 26/11 हमले का मास्टरमाइंड Tahawwur Rana, आज होगी कड़ी पूछताछ, सवालों की पूरी लिस्ट तैयार!

वहीं आरोपियों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाते वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ था. इस दौरान आरोपियों पर भीम आर्मी के सदस्यों ने हमला करने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था.

ज़रूर पढ़ें