‘कांग्रेस का छिछोरापन सेना का मनोबल गिरा रहा था’, PM बोले- पाक भी वही मांग रहा था जो कांग्रेस…

PM मोदी ने कहा, 'एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है. दुर्भाग्य से, कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है.'
There was a heated debate on Operation Sindoor in the Lok Sabha.

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर बहस हुई.

PM Modi On Operation Sindoor: लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जमकर बहस हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमें वैश्विक समर्थन मिला. लेकिन दुर्भाग्य से, मेरे देश के वीर जवानों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. कांग्रेस का छिछोरापन सेना का मनोबल गिरा रहा था.’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. वे कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे. हमें इसका सबूत दीजिए. पाकिस्तान भी वही मांग कर रहा है जो कांग्रेस कर रही है.’

‘अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं काम आएगी’

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. आज तक, उनके कई एयरबेस ICU में हैं. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है.

‘पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया’

ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का भी परिचय दिया है. पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया है. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना. भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी. यह तकनीक आधारित युद्ध का युग है. अगर हमने पिछले 10 सालों में तैयारियां ना की होतीं तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि तकनीक के इस युग में हमें कितना नुकसान हो सकता था.’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति को बोला- पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से मिलेगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘9 तरीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, वो घंटे भर कोशिश कर रहे थे लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा— अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंंगे’.

‘एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है. दुर्भाग्य से, कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है.’

ये भी पढे़ं: ‘आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते समय अखिलेश यादव ने टोका तो भड़क गए अमित शाह

ज़रूर पढ़ें